IPS Officer के तबादले, जानिए योगी सरकार ने किस ऑफिसर को कहाँ किया तैनात
योगी सरकार ने शुक्रवार को सात सीनियर IPS Officer का तबादला किया है। इनमें दो IPS Officer केंद्रीय प्रतिनयुक्ति से वापस आये हैं।
IPS Officer , Transfer News। योगी सरकार ने शुक्रवार को सात सीनियर IPS Officer का तबादला किया है। इनमें दो अफसर केंद्रीय प्रतिनयुक्ति से वापस आये हैं। केंद्रीय प्रतिनयुक्ति पर वापस आये आईपीएस भानु भास्कर को कानपुर का तो अखिल कुमार को गोरखपुर का नया एडीजी बनाया गया है। इससे पहले गुरुवार की देर रात में सात जिलों के जिलाधिकारी समेत कई आईएएस अफसरों के तबादले हुए थे।

इन IPS Officer का हुआ तबादला
सात एडीजी स्तर के अधिकारियों (IPS Officer) का तबादला हुआ है, जिनमें राजीव कृष्ण को डॉ. भीमराव अंबेडकर पुलिस अकादमी मुरादाबाद से एडीजी आगरा बनाया गया है। जय नारायन सिंह को कानपुर से हटाते हुए उन्हें पीटीसी मुरादाबाद भेजा गया है। दावा शेरपा को गोरखपुर से सीबीसीआईडी लखनऊ, अजय आनंद को आगरा से पीएसी मुख्यालय लखनऊ, विनोद कुमार सिंह को पीएसी मुख्यालय से हटाते हुए सुरक्षा लखनऊ बनाया गया है। इनके अलावा केंद्रीय प्रतिनयुक्ति से वापस आये अखिल कुमार को गोरखपुर और भानु भास्कर को कानपुर का नया एडीजी बनाया गया है।
ICC ने इस गेंदबाज पर से प्रतिबंध हटाया, अब कर सकेंगे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी
Kangana Ranaut Twitter, बोलीं-तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा, जानें पूरा मामला
UP में योगी सरकार तीन दिन से कर रही IAS और IPS अधिकारियों के तबादले, उनके कार्यों की होगी जांच
UP: इन दो IPS अधिकारियों के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की विजिलेंस जांच शुरू
(IPS Officer)