जमीनी रंजिश के चलते युवक की गोली मारकर हत्या, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
झूंसी थाना क्षेत्र के कनिहार गांव निवासी अकरम को मंगलवार देर रात अपराधी गोली मारकर फरार हो गए।
क्राइम न्यूज।। प्रयागराज के झूंसी थाना क्षेत्र में स्थित कनिहार गांव में मंगलवार देर रात एक 32वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या की वजह जमीनी विवाद बताया जा रहा है। पुलिस परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश में दबिश दे रही है।
झूंसी थाना क्षेत्र के कनिहार गांव निवासी अकरम को मंगलवार देर रात अपराधी गोली मारकर फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था में अकरम को स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
परिजनों का आरोप है कि अकरम को गोली मारने वाला मोहम्मद रईस और करिय बिंदु है। मोहम्मद रईस रिश्ते में अकरम का मामा है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपितों की तलाश के लिए संदिग्ध स्थानों पर दबिश दे रही है।
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जमीन के विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।