img

आमिर खान के भाई फैसल खान Bollywood में कमबैक को तैयार.

img

फिल्म को फैसल ने किया डायरेक्ट

क्राइम, सस्पेंस, थ्रिलर और रोमांस से भरपूर फिल्म ‘फैक्ट्री’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस फिल्म को फैसल खान ने डायरेक्ट किया है, साथ ही वह इसमें लीड रोल भी करते नजर आएंगे। फैसल खान को काफी समय बाद बड़े पर्दे पर देखने का मौका मिलेगा, यह फिल्म 3 सितंबर, 2021 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। फिल्म ‘मेला’ के अलावा फैसल इससे पहले ‘चिनार दास्तान’ के अलावा ‘जो जीता वही सिकन्दर’ में भी नजर आ चुके हैं।

रोली रयान होंगी लीड एक्ट्रेस

फैसल के फिल्मी करियर की बात करें तो वह अपने भाई आमिर खान जितने सफल तो नहीं हो सके लेकिन अब वह डायरेक्शन में अपना हाथ आजमा रहे हैं। फैसल द्वारा डायरेक्ट की गई इस फिल्म में एक्ट्रेस रोली रयान लीड रोल निभा रही हैं। फैसल खान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि इस फिल्म के बारे में ना तो उनकी मां को पता है और ना ही भाई आमिर खान को।

 

 

 

 

Related News




Latest News
img
img
img
img
img