उत्तराखंड में होने वाले 2022 में विधानसभा इलेक्शन होने हैं। ऐसे में चुनाव नजदीक आते ही नेतागण टिकट की जुगत में लग गए हैं। पौड़ी विधानसभा सीट की चर्चा करें तो कांग्रेसियों में टिकट पाने के लिए होड़ मचने लगी है।
यही नहीं अभी तक 15 कांग्रेसी नेता अपनी दावेदारी भी ठोक चुके हैं और दिन प्रतिदिन जनसंपर्क अभियान में जुटे हैं। राज्य में विधानसभा इलेक्शन करीब आते ही सूबे में सियासी हलचलें तेज हो गई है। इलेक्शन के मद्देनजर सियासी दलों का जनता के द्वार जाने का दौर शुरू हो चुका है। साथ ही जनता को रिझाने के लिए नेतागण अब गांव-गांव जा रहे हैं।
भारतयी जनता पार्टी जनता के बीच जाकर अपनी पार्टी की उपलब्धियां गिना रही है तो वहीं, कांग्रेस नाकामियों को सामने रख रही है। इसके अलावा अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए संकल्प और वादों का दौर भी शुरू हो गया है। पौड़ी विधानसभा में भी कांग्रेसी नेता प्रचार से लेकर अपनी दावेदारी को भी जनता की बीच मजबूती से रखती नजर आ रही है।