
Prabhat Vaibhav,Digital Desk : दीपनगर, जो शहर का एक घनी आबादी वाला इलाका है, वहां आज भी पहुंचने के लिए लोगों को जर्जर और असुविधाजनक रास्तों से गुजरना पड़ता है। हरिद्वार बाइपास रोड की तरफ से यहां आने के लिए अजबपुर रेलवे ओवरब्रिज के पास एक संकरा रास्ता है, जबकि केदारपुरम की ओर से केवल एक पैदल पुल मौजूद है।
अब लोक निर्माण विभाग (PWD) ने दीपनगर के लिए एक नया चौड़ा मार्ग और मोटर पुल बनाने की योजना पर काम शुरू कर दिया है। विभाग के अनुसार, नया रास्ता अजबपुर आरओबी के पास रिस्पना पुल की ओर जाने वाली सड़क से सीधे निकलेगा और करीब 200 मीटर लंबा होगा। यह मार्ग दीपनगर को सीधे राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ेगा।
हालांकि इस सड़क के रास्ते में एक खेत आ रहा है, जिसके अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में बनी कमेटी ने सामाजिक और स्थानीय पहलुओं पर विचार कर अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है। अब जमीन की कीमत का आकलन कर आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी, जिसके बाद परियोजना की कुल लागत तय होगी।
सरकारी अनुमान के अनुसार, आगामी एक साल के भीतर यह नया मार्ग बनकर तैयार हो जाएगा, जिससे दीपनगर तक पहुंचना आसान हो जाएगा।
इसी के साथ, केदारपुरम की ओर से दीपनगर को जोड़ने वाले पैदल पुल की जगह अब एक नया मोटर पुल बनाया जाएगा। यह पुल करीब 21 मीटर लंबा और डेढ़ लेन चौड़ा होगा। इसके निर्माण पर करीब 3.55 करोड़ रुपये खर्च होंगे और इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। टेंडर जमा करने की अंतिम तारीख 30 जून रखी गई है।
लोनिवि के अधिशासी अभियंता प्रवीण कर्णवाल ने बताया कि इस पुल के बनने से केदारपुरम और दीपनगर के बीच यातायात बहुत आसान हो जाएगा।