img

केंद्र सरकार ने 26 अगस्त को अफगानिस्तान तालिबान की स्थिति पर सर्वदलीय बैठक बुलाई है |

img

 23 अगस्त: अफगानिस्तान में चुने हुए राष्ट्रपति के देश छोड़कर भागने और तालिबान के राजधानी काबुल पर कब्जे के बाद बीते कुछ दिन से वहां भारी उथलपुथल का माहौल है। ऐसे में अफगानिस्तान के मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है। 26 अगस्त को सुबह 11 बजे ये बैठक बुलाई गई है। बैठक में विदेश मंत्रालय की ओर से सभी नेताओं को अफगानिस्तान के हालिया घटनाक्रम को लेकर जानकारी दी जाएगी।

विदेश मंत्री डॉ.एस जयशंकर ने ट्वीट कर बताया है कि अफगानिस्तान के घटनाक्रम को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विदेश मंत्रालय को निर्देश दिया है कि सभी राजनीतिक दलों के फ्लोर लीडर्स को नेताओं को इस बारे में जानकारी दी जाए। जिसके बाद 26 अगस्त की सुबह 11 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इससे पहले विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा था कि सरकार अफगानिस्तान के घटनाक्रम पर बारीक नजर रखे हुए है।

 

Related News