विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबरों को ट्वीट में शेयर करते हुए अफगान में फंसे भारतीयों को मदद के लिए संपर्क करने का आग्रह किया है। उन्होंने लिखा, अफगानिस्तान में सभी भारतीय नागरिकों को सहायता के लिए विशेष अफगानिस्तान सेल से संपर्क करने की आवश्यकता है। अगर आपने पहले संपर्क नहीं किया गया तो यहां कॉन्टैक्ट डिटेल दिया गया है उस पर संपर्क कर सकते हैं।
नए हेल्पलाइन नंबर जारी
बता दें कि अरिंदम बागची ने एक अन्य ट्वीट में कई फोन नंबर, व्हाट्सएप नंबर और एक ईमेल आई साझा की है जिस पर अफगानिस्तान से मदद के लिए भारतीय नागरिक संपर्क साध सकते हैं।
कॉन्टैक्ट डिटेल्स इस प्रकार हैं- फोन नंबर (+91-11-49016783, +91-11-49016784, +91-11-49016785 ), व्हाट्सएप नंबर (+91 8010611290, +91 9599321199, +91 7042049944), ईमेल आईडी ( SituationRoom@mea.gov.in)।
गौरतलब है कि तालिबान की वापसी के बाद से अफगानिस्तान के हालात बेहद खराब है, कई भारतीय नागरिक अब भी वहां फंसे हुए हैं। इस बीच सैकड़ों की संख्या में लोगों को भारत लाया भी गया है।
विमानों को काबुल हवाई अड्डे पर उतरने की मंजूरी का इंतजार
गौरतलब है कि अफगानिस्तान से भारतीय नागरिकों को निकाले जाने का अभियान युद्धस्तर पर जारी है। हालांकि इस अभियान में भारतीय वायुसेना को कई दिक्कतों का भी सामना करना पड़ रहा है। बुधवार को भारतीय वायु सेना के ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट को अफगानिस्तान के काबुल हवाई अड्डे पर उतरने की मंजूरी का घंटों इंतजार करना पड़ा।