अफगानिस्तान में तालिबान सरकार की तरफ से बीते दिनों लड़कियों की शिक्षा पर बैन लगाने के फैसले के विरोध में यहां रह रहे अफगानिस्तान के लोगों ने भारी तादाद में प्रदर्शन किया। इन लोगों ने तालिबान सरकार की इस नीति के विरूद्ध लड़ने का संकल्प किया।
विरोध करने वालों का नेतृत्व करते हुए अफगान कल्चरल सोसायटी की प्रतिनिधि कैलिफोर्निया की रेयान यासीनी ने बीते दिनों व्हाइट हाउस के सामने कहा- हम यहां लड़कियों की शिक्षा के अधिकार के लिए आवाज उठाने के लिए आए हैं। जब से तालिबान ने अफगानिस्तान पर अपनी हुकूमत शुरू की है तब से लड़कियों के पास शिक्षा का अधिकार नहीं है। हम यहां यह सुनिश्चित करने आए हैं कि ऐसा नहीं हो।
अफगान सोसायटी के अध्यक्ष नासिर खान ने तालिबान हुकूमत से देश में महिलाओं की शिक्षा पर लगाए गए बैन को वापस लेने की मांग की। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तानी युवतियों को उनका हक मिलना चाहिए। प्रदर्शनकारी हिकमत सोरोश ने कहा कि विश्व में तालिबानी फरमान को देख रहा है। यूएन को दखल देना चाहिए।