img

मैट्रिक की परीक्षा में 95 प्रतिशत नंबर लाकर जिले का नाम रौशन करने वाले दिलखुश कुमार ने लिया ये संकल्प

img

नालंदा, 05 अप्रैल। नगर पंचायत नालंदा के वार्ड नंबर-14 नोना चातरपर के निवासी आनंद पासवान के पुत्र दिलखुश कुमार ने मैट्रिक की परीक्षा में 475 अंक लाकर स्कूल का नाम रौशन किया है l

दिलखुश कुमार के पिता मजदूरी करते हैं दिलखुश रासबिहारी हाई स्कूल नालंदा के नियमित छात्र रहे हैं वे अपनी कड़ी मेहनत ब लगन के बल पर मैट्रिक की परीक्षा में 475 अंक यानी 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने गांव व जिला का नाम रोशन किया है l जिससे ग्रामीणों में काफी खुशी का माहौल उत्पन्न हैl

मौके पर पटना हाई कोर्ट के अधिवक्ता सह जन सूराज के प्रदेश प्रवक्ता डॉ अमित कुमार पासवान ,अजीत पासवान ,संतोष पासवान ,मुरारी पासवान ने अंग वस्त्र व फूल माला पहनकर शुभकामनाएं देते हुए डॉक्टर पासवान ने कहा कि भगवान बुद्ध की पवित्र स्थल नालंदा ज्ञान की स्थल रही है और इस भूमि पर प्रतिभा की कमी नहीं है l दिलखुश कुमार ने आगे भी कड़ी मेहनत कर आईएएस ऑफिसर बनने का संकल्प लिया है l

 

 

Related News