img

Waqf Board proposal protest black badge: वक्फ बोर्ड प्रस्ताव के विरोध में काला बिल्ला लगाकर अदा की गई अलविदा जुमे की नमाज

img

सहरसा, 28 मार्च। वक्फ बोर्ड प्रस्ताव के विरोध में आज पूरे भारत में मुस्लिम समाज ने काला बिल्ला लगाकर विरोध दर्ज कराया। इसी क्रम में सहरसा जिले की विभिन्न मस्जिदों में भी अलविदा जुमे की नमाज के दौरान विरोध प्रदर्शन किया गया।

मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बाजू पर काली पट्टी बांध कर वक्फ बिल-2024 का विरोध किया। मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड और इमारत शरिया के ऐलान के बाद आज पूरे देश में वक्फ बिल-2024 के विरोध में माहे रमजान के अलविदा जुमा के दिन सभी नमाजी शांतिपूर्ण तरीके से बाजू पर काली पट्टी बांधकर नमाज पढ़ने आये। इसी कड़ी में बिहार के सहरसा में भी मुस्लिम समुदाय के लोगों ने वक्फ बिल 2024 का शांतिपूर्ण तरीके से विरोध करतें हुए बाजू पर काली पट्टी बांधकर नमाज अदा करने आये।

इसी बीच मीर टोला जामा मस्जिद के इमाम कारी मोहम्मद मुस्तकीम ने कहा की पिछलें दिनों मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड और इमारत शरिया ने लेटर जारी करते हुए कहा था की जुमे के दिन सभी लोग बाजू पर काली पट्टी बांधकर शांतिपूर्ण तरीके से वक्फ बिल 2024 का विरोध करें जिसकों लेकर आज सभी लोग बाजू पर काली पट्टी बांध कर बिल के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कर रहें है। आगें इमाम ने कहा की मौजूदा सरकार जो ये बिल लाना चाहती है ये हमलोगों पर जुर्म है और कहीं ना कहीं ये संविधान के खिलाफ भी है हमलोग पूरी तरह से खुली तौर पर मुखालफत और मोजम्मत भी करते है और सरकार से मोतालबा भी करतें है की आप इस बिल को वापस लीजिए। शहर के मछली मार्केट,गांधी पथ, मीर टोला, अली नगर, इस्लामिया चौक,सहरसा बस्ती एवं नरियार सहित अन्य क्षेत्र में विरोध किया गया।
 

Related News