img

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज (मंगलवार) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 'प्रधानमंत्री रोजगार मेला' के तहत सरकारी विभागों में नव नियुक्त 71,206 युवाओं को नियुक्ति-पत्र प्रदान किए। उन्होंने इन युवाओं को संबोधित भी किया।

यह आयोजन देशभर में 45 स्थानों पर किया जा रहा है। रोजगार मेला, रोजगार सृजन को उच्च प्राथमिकता देने के प्रति प्रधानमंत्री के संकल्प को पूरा करने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल है।

मेले से यह संभावना है कि वह आगे रोजगार सृजन व युवाओं के सशक्तिकरण तथा राष्ट्रीय विकास में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए उन्हें सार्थक रोजगार अवसर प्रदान करने में अहम भूमिका निभाएगा।