img

Road Accident: 30 मीटर गहरी खाई में गिरी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो, एक की मौत 1 घायल

img

उत्तराखंड।। नैनीताल के जोखिया क्षेत्र में एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर 30 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। जिससे सवार अल्मोड़ा की एक बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई। बेटा जो गाड़ी चला रहा था गंभीर रूप से घायल हो गया। पोस्टमार्टम के बाद महिला का शव पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया है। इस दर्दनाक घटना से क्षेत्र में शोक की लहर फैला दी है।

30 मीटर गहरी खाई में जा गिरी स्कॉर्पियो

खाई में उतरकर दोनों घायलों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला। शहर के समीपवर्ती जोखिया क्षेत्र में स्कार्पियो हादसे में अल्मोड़ा निवासी बुजुर्ग महिला ने मौके पर मौत हो गई जबकि गाड़ी चला रहे बेटा घायल हो गया। पुलिस ने पंचनामा व पोस्टमार्टम के बाद महिला का शव स्वजनों को सौंप दिया है। 

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह करीब 8 बजे जौहरी बाजार अल्मोड़ा निवासी 40 वर्षीय विनय वर्मा अपनी मां 76 वर्षीय उमा वर्मा को उपचार के लिए रामनगर लेकर जा रहे था। भवाली रोड में जोखिया क्षेत्र में पहुंचे ही थे कि अचानक सामने से एक पर्यटक वाहन गलत दिशा में आ गया। जिसे बचाने के प्रयास में विनय ने नियंत्रण खोया और वाहन करीब 30 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। राहगीरों की सूचना पर तल्लीताल थाना एसआई सतीश उपाध्याय मय पुलिस टीम के मौके पर पहुंचे।

घायलों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला

पुलिसकर्मियों ने वाहन चालकों की मदद से खाई में उतरकर दोनों घायलों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला। जिनको बीडी पांडे अस्पताल भेजा गया। जहां चिकित्सकों ने उमा वर्मा को मृत घोषित कर दिया। S.O  रमेश सिंह बोहरा ने बताया कि महिला का शव स्वजनों को सौंप दिया गया है। उन्होंने बताया कि घायल की हालत खतरे से बाहर है।

Related News