img

Dm & ssp briefed the police force : 38वें राष्ट्रीय खेल की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात फोर्स को क्रिया ब्रीफ,हरिद्वार में होगी हॉकी, कबड्डी व कुश्ती प्रतियोगिताएं

img

हरिद्वार। ऋषिकुल ऑडिटोरियम में डीएम कर्मेन्द्र सिंह और एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने 38वें राष्ट्रीय खेल 2025 की कुशल मेजबानी और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए तैनात फोर्स को ब्रीफ किया। इस दौरान उन्होंने यातायात व्यवस्था सुचारू रखने, संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने, भीड़ नियंत्रण के लिए रस्सों की व्यवस्था और वायरलेस संपर्क बनाए रखने के निर्देश दिए।

पुलिसकर्मियों को खेल आयोजन के दौरान शालीनता बनाए रखने, मादक पदार्थों के सेवन से बचने और खिलाड़ियों की गतिविधियों में बाधा न डालने को कहा गया। आयोजन में कुल 5 उपाधीक्षक, 07 निरीक्षक, 88 उपनिरीक्षक, 299 कांस्टेबल तथा पीएसी, आईटीबीपी और बीडीएस की टीमों सहित एलआईयू के 33 कर्मियों की तैनाती की गई है।

गौरतलब है कि कल 28 जनवरी को 38वें राष्ट्रीय खेलों का प्रधानमंत्री मोदी देहरादून में शुभारंभ करेंगे। हरिद्वार में हॉकी, कबड्डी तथा कुश्ती की प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी।
 

Related News