बांग्लादेश के रिफ्यूजी कैंप से भागे 160 रोहिंग्या शरणार्थियों के अंडमान के नजदीक समुद्र में डूबने की आशंका जताई गई है। रोहिंग्या ह्यूमन राइट्स इनिशिएटिव के एक अफसर ने यह दावा किया है।
इस अफसर ने बताया है कि बांग्लादेश से बंगाल की खाड़ी में एक नाव लेकर यह सारे शरणार्थी फरार हुए थे। इन्हीं में से एक शरणार्थी ने इंडोनेशिया के पास अंडमान निकोबार द्वीप समूह के समुद्र से रेडियो फ्रिकवेंसी के माध्यम से संपर्क कर सहायता मांगी थी। ह्यूमन राइट्स संगठन के डॉयरेक्टर सब्बार मीन ने बताया कि लापता रिफ्यूजी में से एक ने विगत बुधवार को संपर्क किया था। उसके बाद उनकी कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने बताया कि फरार हुए लोगों में अधिकतर औरतें व बच्चे हैं।
आपको बता दें कि रोहिंग्या शरणार्थी बांग्लादेश के कॉक्स बाजार के उखिया में विश्व के सबसे बड़े शरणार्थी शिविर कुटुपालोंग और पास के एक अन्य घनी आबादी वाले शरणार्थी शिविर बलुकली से भागे हैं। बांग्लादेश के गृह मंत्री असदुज्जमां खान ने कहा- “कुछ मीडिया रिपोर्ट्स हैं किंतु मुझे ऐसी किसी घटना की जानकारी नहीं है।” इंडिनय कोस्ट गार्ड ने भी इस प्रकार की किसी घटना से फिलहाल मना किया है। भारतीय समुद्री सीमा में ऐसी कोई नाव भी अभी तक बरामद नहीं हुई है।