Haridwar Cow taskari Case : गौकशी करते एक दबोचा, 200 किलो गौमांस बरामद

img

हरिद्वार। कोतवाली मंगलौर क्षेत्र के बिझोली गांव में गौकशी की सूचना मिलने पर गौवंश संरक्षण स्क्वाड तथा मंगलौर कोतवाली पुलिस ने तत्काल दबिश देकर एक आरोपित को धर दबोचा है। उसके कब्जे से 200 किलो गौमांश तथा गौकशी के उपकरण बरामद हुए हैं।

एसएसपी के पीआरओ विपिन पाठक ने बताया कि गौकशी के अन्य आरोपित अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए, जिनकी तलाश जारी है। गिरफ्तार गौ तस्कर गुलजार पुत्र मुर्तजा निवासी मोहल्ला किला मीठा कुआं मंगलौर हरिद्वार का चालान कर उसे जेल भेज दिया गया है।
 

Related News