राजकोट में भीषण अग्निकांड से 30 लोगों की मौत, बिना NOC चल रहा था गेम जोन

img

Rajkot : गुजरात के राजकोट में शनिवार को एक गेम जोन में भीषण आग लगने से बच्चों समेत 30 लोगों की जलकर मौत हो गई है। इस भीषण हादसे के पीछे घोर लापरवाही बताई जा रही है। टीआरपी गेम जोन में पेट्रोल-डीजल रखा हुआ था। पेट्रोल-डीजल पाकर आग बेकाबू हो गयी। आग इतनी ज्यादा भयंकर थी कि गेम जोन का पूरा स्ट्रक्चर जल कर राख हो गया है। यही नहीं गेम जोन बिना NOC के ही चल रहा था।  

जानकारी के मुताबि टीआरपी गेम जोन में जनरेटर को चलाने के लिए 1500 से 2000 लीटर डीजल और गो कार रेसिंग के लिए भी 1000 से 1500 लीटर पेट्रोल रखा था। राजकोट के डिप्टी म्यूनिसिपल कमिश्नर स्वप्निल खरे ने मीडिया को बताया कि टीआरपी गेम जोन ने एनओसी के लिए अप्लाई नहीं किया था। भीषण अग्निकांड के बाद पुलिस एक्शन में है।

पुलिस ने टीआरपी गेम जोन के मैनेजर नितिन जैन और इसके एक पार्टनर युवराज सिंह सोलंकी को हिरासत में लिया है। बताते चलें कि इस  गेम जोन के तीन पार्टनर प्रकाश जैन, युवराज सिंह सोलंकी और राहुल राठौड़ हैं। अब पुलिस तीनों से पूछताछ करेगी। राजकोट के पुलिस आयुक्त राजू भार्गव ने मीडिया को बताया कि इस घटना के बाद शहर के सभी गेमिंग जोन को बंद करने का आदेश जारी किया गया है।

इस भयानक हादसे के बाद सरकार ने एक्शन लेते हुए घटना की जांच के लिए अपर पुलिस महानिदेशक सुभाष त्रिवेदी की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित कर दी है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये और घायलों को 50 रुपये के मुवाबजा देने की घोषणा की है। 

Related News