img

Prabhat Vaibhav,Digital Desk : बिहार में अब चांदनी चौक से बखरी तक सफर और भी आसान होने वाला है। राज्य सरकार ने इस मार्ग को छह लेन में विकसित करने की योजना को मंजूरी दे दी है। पथ निर्माण विभाग ने इस सड़क के लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली है और सिवान की ‘आदर्श कंस्ट्रक्शन’ कंपनी को निर्माण कार्य सौंप दिया गया है।

करीब 89 करोड़ 77 लाख रुपये की लागत से बनने वाली यह सड़क 7.65 किलोमीटर लंबी होगी। विभाग के कार्यपालक अभियंता ई. गणेश जी ने जानकारी दी कि इसका निर्माण 18 महीने में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। निर्माण के बाद कंपनी को सात वर्षों तक इसकी मरम्मत और अनुरक्षण की जिम्मेदारी भी निभानी होगी।

इस सड़क के चौड़ीकरण के लिए भूमि अधिग्रहण की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि पहले से विभाग के पास पर्याप्त जमीन मौजूद है। हालांकि, कुछ स्थानों पर अतिक्रमण की समस्या हो सकती है, जिसे जिला प्रशासन के सहयोग से हटाया जाएगा।

इस समय यह सड़क टू-लेन है और लगातार बढ़ रहे ट्रैफिक की वजह से यहां जाम की गंभीर समस्या रहती है। यह मार्ग दरभंगा हाईवे से जुड़ने का प्रमुख रास्ता है और भारी वाहनों की आवाजाही के कारण यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसी वजह से इसके चौड़ीकरण की मांग लंबे समय से की जा रही थी।

टेंडर प्रक्रिया के दौरान एक परिवाद भी दर्ज हुआ था, लेकिन उसका निपटारा करके वित्तीय बोली खोली गई। सबसे कम बोली देने पर आदर्श कंस्ट्रक्शन को यह प्रोजेक्ट सौंपा गया।

निर्माण कार्य में दोनों तरफ 10-10 मीटर चौड़ी सड़क बनाई जाएगी। सड़क के बीच में डिवाइडर और सुरक्षा ग्रिल भी लगाए जाएंगे, जिससे सड़क दुर्घटनाओं की संभावना काफी हद तक खत्म हो जाएगी। वर्क ऑर्डर जारी कर दिया गया है और जल्द ही निर्माण कार्य की औपचारिक शुरुआत होगी।

इस परियोजना के पूरा होने से चांदनी चौक से बखरी तक सफर करने वालों को जीरोमाइल की ओर मोड़ लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी, जिससे न केवल जाम की समस्या खत्म होगी बल्कि दरभंगा हाईवे तक पहुंचने में समय की भी बचत होगी।