
Prabhat Vaibhav,Digital Desk : राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के बाद अब राजद नेता तेजस्वी यादव अपनी ‘बिहार अधिकार यात्रा’ पर निकलने जा रहे हैं। यह यात्रा 16 सितंबर से शुरू होकर 20 सितंबर तक चलेगी। पांच दिनों की इस यात्रा के दौरान तेजस्वी 10 जिलों में जनता से सीधे संवाद करेंगे।
इस यात्रा की शुरुआत जहानाबाद से होगी और समापन वैशाली में किया जाएगा। राजद का कहना है कि राहुल गांधी की पिछली यात्रा में ये जिले कवर नहीं हो पाए थे, इसलिए अब तेजस्वी यादव इन इलाकों में जाकर जनता से जुड़ने की कोशिश करेंगे।
राजद के प्रधान महासचिव रणविजय साहू ने जानकारी दी कि जिन जिलों से यात्रा गुजरेगी, वहां पार्टी सांसद, विधायक और स्थानीय नेता भी तेजस्वी के साथ रहेंगे। हर विधानसभा क्षेत्र में एक जगह पर जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित होगा।
गौरतलब है कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने हाल ही में वोटर अधिकार यात्रा के तहत 23 जिलों में 13,000 किलोमीटर की दूरी तय की थी। उस यात्रा का समापन पटना में हुआ था, जहां एक बड़े मार्च में महागठबंधन के शीर्ष नेता शामिल हुए थे।
तेजस्वी यादव की बिहार अधिकार यात्रा का रूट जहानाबाद से शुरू होकर नालंदा, पटना, बेगूसराय, खगड़िया, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, समस्तीपुर होते हुए वैशाली तक जाएगा।