बाबा बद्रीनाथ और केदारनाथ बर्फ में ढंके, दो दिनों से लगातार पहाड़ों पर बर्फबारी जारी

img

(धूप के नहीं हुए दर्शन)

दो दिनों से दिल्ली एनसीआर, उत्तराखंड से लेकर हिमाचल और जम्मू कश्मीर में मौसम बुरी तरह बिगड़ा हुआ है। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में दो दिनों से धूप के दर्शन नहीं हुए हैं। आसमान में बादल छाए हुए हैं और ठंडी भी बढ़ गई है। देहरादून के साथ पूरे प्रदेश में मौसम बिगड़ा हुआ है। पहाड़ों में तो और बुरा हाल है।बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में बर्फबारी हुई है। 

केदारनाथ धाम में पिछले 24 घंटे से लगातार बर्फबारी जारी है। बर्फबारी के कारण केदारनाथ धाम में चल रहा द्वितीय चरण का पुनर्निर्माण कार्य प्रभावित हो गया है. भारी बर्फबारी के कारण काम रोकना पड़ा है। केदारनाथ धाम में करीब 1 फीट की बर्फ जम चुकी है और लगातार बर्फबारी जारी है। बाबा केदार के कपाट बंद होने के बाद ये पहली बर्फबारी है। कपाट बंद होने से कुछ दिन पहले ही बर्फ गिरी थी। धाम में द्वितीय चरण के पुनर्निर्माण कार्य भी चल रहे थे, जो कि बर्फबारी के कारण बंद हो गए हैं। फिलहाल धाम में लगातार बर्फ गिरने का सिलसिला जारी है। धाम में कुछ मजदूर और साधू-संत ही मौजूद हैं। बर्फबारी के कारण केदारघाटी में ठंड भी बढ़ गई है। 

केदारनाथ के आसपास गौरीकुंड, फाटा, सोनप्रयाग, गुप्तकाशी और ऊखीमठ आदि क्षेत्र में हल्की वर्षा से ठिठुरन बढ़ गई। ठंड से बचने के लिए लोग अलाव तापते भी नजर आए। साथ ही अन्य उच्च हिमालय क्षेत्र पर बर्फबारी का सिलसिला भी जारी है। जिसके चलते पहाड़ से लेकर मैदान तक ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। यही नहीं, मसूरी में तापमान गिर गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार, उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ के कुछ जगहों पर गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई है।

Related News