Prabhat Vaibhav,Digital Desk : जालंधर के स्वर्ण पार्क इलाके में सोमवार रात करीब साढ़े आठ बजे अचानक एक घर में भीषण आग लग गई। जानकारी के अनुसार, घर में मौजूद मंदिर की जलती हुई ज्योत से आग भड़की और कुछ ही मिनटों में लपटों ने पूरे घर को घेर लिया। धुएं का गुबार दूर तक दिखाई दे रहा था।
घटना के समय घर में मां और उसकी बेटी थीं। जैसे ही आग फैली, पड़ोसियों ने बाल्टियों में पानी भरकर बुझाने की कोशिश की, लेकिन हवा तेज होने की वजह से आग लगातार फैलती गई। हालात बिगड़ते देख लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी।
दमकल की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग को काबू किया, लेकिन तब तक घर का पूरा सामान जलकर राख हो चुका था। फायर कर्मचारी नरेश कुमार ने बताया कि उन्हें कंट्रोल रूम से आग की सूचना मिली थी, जिसके बाद तुरंत टीम भेजी गई। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
इधर, थाना दो के प्रभारी जसविंदर सिंह भी मौके पर पहुंचे। शुरूआती जानकारी में सिलेंडर फटने की बात सामने आई थी, लेकिन प्राथमिक जांच में पता चला कि आग की वजह मंदिर में जल रही ज्योत ही थी। पुलिस अब पूरे मामले की पड़ताल कर रही है।




_694766872_100x75.jpg)