
Prabhat Vaibhav,Digital Desk : डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के दीक्षा समारोह में इस बार खास आयोजन होने जा रहे हैं। प्रदेश की राज्यपाल और विश्वविद्यालय की कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल न्यू कैंपस पहुंचकर तीन महत्वपूर्ण परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगी।
भव्य वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भूमि पूजन होगा। यह पहली बार होगा जब कुलाधिपति दीक्षा समारोह के मौके पर विश्वविद्यालय को इतनी बड़ी सौगात देंगी। इन परियोजनाओं की कुल लागत लगभग 40 करोड़ रुपये से अधिक है।
कुलाधिपति की पहल पर ये तीनों परियोजनाएं तैयार की गई हैं। इनमें प्रदेश का सबसे बड़ा इनक्यूबेशन सेंटर भी शामिल है।
कुछ महीने पहले ही कुलाधिपति के निर्देश पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने इन परियोजनाओं के लिए कसरत शुरू की और मास्टर प्लान तैयार किया। वित्त समिति की बैठक में इन परियोजनाओं के प्रारूप और निर्माण योजना को अंतिम रूप दिया गया।
गुरुवार को कुलपति डॉ. बिजेंद्र सिंह के निर्देश पर कुलसचिव विनय कुमार सिंह और वित्त अधिकारी पूर्णेंद्र शुक्ला न्यू कैंपस पहुंचे और उन्होंने भूमि पूजन की तैयारियों का निरीक्षण किया।
विश्वविद्यालय में 1975 से बहुप्रतीक्षित इन परियोजनाओं की आधारशिला रखने की खबर से छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों में खासा उत्साह है। इन परियोजनाओं के डिज़ाइन और कार्यान्वयन में कुलपति डॉ. बिजेंद्र सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
इनमें शामिल हैं:
परीक्षा भवन (लगभग 14.85 करोड़ रुपये)
इनक्यूबेशन सेंटर (लगभग 20 करोड़ रुपये)
अत्याधुनिक स्टेडियम जिसमें 400 मीटर ट्रैक और 8 सिंथेटिक कोर्ट होंगे, तथा दर्शक दीर्घा की क्षमता 2,500। अनुमानित लागत लगभग 10 करोड़ रुपये।
कुलसचिव विनय कुमार सिंह ने इन सभी परियोजनाओं के निर्माण की पुष्टि की है।