img

Prabhat Vaibhav,Digital Desk : मुजफ्फरपुर जिले में साइबर अपराध का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें सोलर व्यवसाय से जुड़ी एक महिला उद्यमी के डिजिटल हस्ताक्षर चोरी कर उनके खिलाफ धोखाधड़ी की गई। यह अपने आप में जिले का पहला मामला बताया जा रहा है।

मामले की पीड़िता रामदयालु इलाके की रहने वाली शाल्वी हैं, जिन्होंने इस घटना को लेकर साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने शिकायत में कंपनी की साधना प्रियदर्शी, उनके पति सहित अन्य लोगों पर आरोप लगाए हैं। शाल्वी ने पुलिस को डिजिटल हस्ताक्षर चोरी के ठोस सबूत भी प्रदान किए हैं।

साइबर डीएसपी हिमांशु कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बताया कि शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। आरोपों के मुताबिक, दो जुलाई 2024 को आरोपितों ने पीड़िता के डिजिटल हस्ताक्षर को अवैध तरीके से चुराकर कंपनी के दस्तावेजों में बदलाव किए। इसके बाद शाल्वी को बिना उनकी सहमति के निदेशक पद से हटा दिया गया और कंपनी में उनके नाम की हिस्सेदारी भी धोखाधड़ी से शून्य कर दी गई।

आरोप है कि जून 2024 में कंपनी के निदेशक मंडल और शेयर धारकों की बैठक में पीड़िता के साथ पार्टनर ने एक दस्तावेज पर भौतिक हस्ताक्षर कराए थे, लेकिन इसी दौरान उन्होंने धोखे से डिजिटल हस्ताक्षर हासिल कर लिए थे। इसके बाद इन्हीं डिजिटल हस्ताक्षरों का दुरुपयोग किया गया, जिससे शाल्वी को आर्थिक और मानसिक नुकसान हुआ। पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और आरोपितों के खिलाफ जल्द ही कार्रवाई होने की संभावना है।