img

Prabhat Vaibhav,Digital Desk : जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में शनिवार को विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम के तहत देहरादून जिले में चल रहे विधानसभाओं के मैपिंग कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मैपिंग कार्य निर्धारित समय-सीमा में तेज गति से पूरा किया जाए।

31 दिसंबर तक 50% से अधिक लक्ष्य पूरा करना अनिवार्य

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि 31 दिसंबर 2025 तक प्रत्येक विधानसभा में न्यूनतम 50 प्रतिशत से अधिक मैपिंग लक्ष्य पूरा होना चाहिए। उनका कहना था कि इससे मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य समयबद्ध, पारदर्शी और त्रुटिरहित ढंग से संपन्न हो सकेगा। विशेष गहन पुनरीक्षण का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची को अधिक सटीक और अद्यतन बनाना है।

अधिकारी और फील्ड स्टाफ को निर्देश

बैठक में जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों और फील्ड स्टाफ को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने चेतावनी दी कि कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी और प्रगति की नियमित निगरानी की जाएगी।

साथ ही अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में मैपिंग कार्य की दैनिक समीक्षा सुनिश्चित करेंगे और यदि किसी प्रकार की समस्या या बाधा आती है तो समय पर जिला निर्वाचन कार्यालय को इसकी सूचना देंगे।

बैठक में मौजूद अधिकारी

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, उप जिलाधिकारी हरगिरि, निदेशक ग्रामीण विकास अभिकरण विक्रम सिंह, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पी.सी. त्रिपाठी, जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डयाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इसके अलावा सभी सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ऑनलाइन माध्यम से बैठक में जुड़े रहे।