img

Prabhat Vaibhav,Digital Desk : बिजनौर जिले के चांदपुर क्षेत्र में मंगलवार शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब ग्राम मिर्जापुर बेला स्थित सती माता मंदिर पर आकाशीय बिजली गिर गई। तेज आवाज के साथ गिरी बिजली से मंदिर के ऊपरी हिस्से में दरार आ गई, जबकि ऊपर लगा त्रिशूल और कलश जलकर क्षतिग्रस्त हो गया। अचानक हुए इस हादसे से आसपास रहने वाले लोग सहम गए।

दिनभर छाए रहे काले बादल, शाम को हुआ हादसा

मंगलवार को पूरे दिन आसमान में काले बादल छाए रहे और रुक-रुक कर बारिश होती रही। बादलों की लगातार गड़गड़ाहट से लोग पहले से ही डरे हुए थे। शाम करीब पांच बजे अचानक तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली सती माता मंदिर पर गिरी, जिससे गांव के बीच स्थित मंदिर और उसके आसपास रहने वाले लोग घबरा गए।

त्रिशूल-कलश जले, मंदिर में आई दरार

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बिजली मंदिर के ऊपर लगे त्रिशूल और कलश से टकराई। इसके कारण कलश, त्रिशूल और मंदिर का ऊपरी हिस्सा जल गया और दीवारों में ऊपर तक दरार दिखाई देने लगी। बिजली गिरने से मंदिर में लगे विद्युत उपकरण भी जलकर पूरी तरह खराब हो गए।

दस मिनट बाद ग्रामीणों ने देखा नुकसान

घटना के समय मंदिर की देखरेख करने वाले थम्मन सिंह सफाई आदि कराकर कुछ देर पहले ही वहां से घर लौटे थे। तेज आवाज सुनकर ग्रामीण बाहर निकले और करीब दस मिनट बाद मंदिर पहुंचकर देखा तो नुकसान का मंजर सामने था। मंदिर का ऊपरी हिस्सा काला पड़ चुका था और दरार साफ नजर आ रही थी।

पूजा-अर्चना कर शांत कराया माहौल

हादसे के करीब आधे घंटे बाद ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से मंदिर में पहुंचकर पूजा-अर्चना की। लोगों ने सती माता से गांव की सुरक्षा की कामना की। बुधवार सुबह भी मंदिर में विधिवत आरती की गई और श्रद्धालुओं ने मत्था टेककर शांति की प्रार्थना की।

ग्रामीणों ने जताई चिंता

ग्रामीण थम्मन सिंह ने बताया कि मंदिर से घर पहुंचते ही तेज आवाज सुनाई दी, जिससे वह और उनके स्वजन डर गए। बाहर आकर देखा तो मंदिर का ऊपरी हिस्सा जला हुआ दिखाई दिया। उन्होंने बताया कि आकाशीय बिजली से मंदिर में लगे सभी विद्युत उपकरण नष्ट हो गए हैं और ऊपरी हिस्से में दरार आ गई है, जिससे ग्रामीणों में चिंता का माहौल है।