
Prabhat Vaibhav,Digital Desk : जालंधर के रामा मंडी क्षेत्र में रहने वाले एक युवक के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जहां कम ब्याज दर पर लोन देने का झांसा देकर उससे हजारों रुपये की ठगी कर ली गई। साइबर क्राइम सेल ने अज्ञात ठगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित देवराज ने बताया कि 6 जून को उसने रामा मंडी में एक बैनर देखा, जिसमें सस्ते लोन की पेशकश की गई थी। बैनर पर दिए गए मोबाइल नंबर पर कॉल करने पर उसे बताया गया कि वह 2 लाख रुपये का लोन ले सकता है।
14 जून को एक अज्ञात व्यक्ति ने देवराज को फोन कर कहा कि उसका लोन पास हो चुका है। उसी कॉल पर उससे लोकेशन मांगी गई और 16 जून को दो अजनबी व्यक्ति रिफाइनरी के गेट पर पहुंचे। वहां उन्होंने देवराज से मुलाकात कर एक मोबाइल एप 'रिंग एप' डाउनलोड करवाया।
इसके बाद उसे 8,000 रुपये का फर्ज़ी लोन दिया गया, जिसमें से 7,339 रुपये जीएसटी के नाम पर काट लिए गए। फिर उससे कहा गया कि यह 7,339 रुपये सिक्योरिटी के तौर पर वापस हमारे खाते में जमा करवाने होंगे, जिसके 24 घंटे बाद 2 लाख रुपये आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।
देवराज ने उनकी बातों में आकर पैसे ट्रांसफर कर दिए। लेकिन जब तय समय में पैसे नहीं आए, तो उसने दिए गए नंबरों पर कॉल किया, जो अब स्विच ऑफ आ रहे हैं। उसे तब जाकर समझ आया कि उसके साथ धोखा हो गया है।
पीड़ित की शिकायत पर साइबर क्राइम थाना प्रभारी सतरूप सिंह ने बताया कि अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।