Prabhat Vaibhav,Digital Desk : अलीनगर विधानसभा क्षेत्र में लोगों की रोजमर्रा की परेशानियों को समझने के लिए भाजपा विधायक मैथिली ठाकुर गांव-गांव पहुंचीं। पंचायत स्तर पर आयोजित जनसंवाद कार्यक्रमों में उन्होंने बिना किसी औपचारिकता के सीधे ग्रामीणों से संवाद किया। कहीं टूटी-फूटी सड़कों की समस्या सामने आई, तो कहीं नालियों की बदहाली, पेयजल संकट, स्वास्थ्य सेवाओं की कमी और शिक्षा से जुड़ी परेशानियों पर लोगों ने खुलकर अपनी बात रखी।
जनसंवाद के दौरान विधायक ग्रामीणों के बीच जमीन पर बैठीं और एक-एक व्यक्ति की बात ध्यान से सुनी। महिलाओं ने राशन कार्ड, पेंशन और आवास योजनाओं में आ रही दिक्कतों का जिक्र किया। युवाओं ने रोजगार के अवसर और कौशल प्रशिक्षण की जरूरत बताई, वहीं बुजुर्गों ने इलाज की सुविधाओं और अस्पताल तक पहुंच की कठिनाइयों को लेकर चिंता जताई।
ग्रामीणों की बात सुनने के बाद विधायक मैथिली ठाकुर ने कहा कि हर पंचायत और हर टोले से सामने आई समस्याएं उनकी जिम्मेदारी को और बढ़ाती हैं। उन्होंने साफ कहा कि अब केवल आश्वासन नहीं, बल्कि प्राथमिकता तय कर काम होगा। जिन समस्याओं का समाधान तुरंत संभव है, उन्हें जल्द निपटाया जाएगा और बाकी मामलों पर संबंधित विभागों के साथ समन्वय कर ठोस कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने भरोसा दिलाया कि अलीनगर विधानसभा के गांवों और पंचायतों के विकास के लिए वह और उनकी टीम लगातार मैदान में मौजूद रहेगी। विधायक ने कहा कि जनता का भरोसा ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है और उसी विश्वास के सहारे वे क्षेत्र के विकास को आगे बढ़ा रही हैं।
जनसंवाद के बाद ग्रामीणों में संतोष और उम्मीद दोनों नजर आई। लोगों का कहना था कि पहली बार उन्हें इतने सहज माहौल में अपनी बात रखने का मौका मिला, जिससे अब समस्याओं के समाधान की उम्मीद और मजबूत हुई है।




