
Prabhat Vaibhav, Digital Desk: सरोवर नगरी नैनीताल में गर्मियों का पर्यटन सीजन एक बार फिर पूरे जोश में लौट आया है। मंगलवार को अचानक बड़ी संख्या में पर्यटक यहां पहुंचने लगे, जिससे शहर के होटल, गेस्ट हाउस और होम स्टे पूरी तरह भर गए। इसके साथ ही पर्यटक वाहनों की बाढ़ आ गई, जिससे पार्किंग स्थल भी खचाखच भर गए और माल रोड सहित कई सड़कों पर दिनभर ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही।
पर्यटकों की भारी भीड़ के चलते शहर के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर खूब चहल-पहल दिखी। माल रोड पर रौनक देखते ही बन रही थी। देर शाम तक दो हजार से ज्यादा पर्यटक वाहन शहर में दाखिल हो चुके थे और करीब दस हजार से अधिक सैलानी यहां पहुंचे। इस वजह से होटल और लॉज के ज्यादातर कमरे फुल हो गए।
वाहनों की भीड़ को देखकर पुलिस को ट्रैफिक नियंत्रण के लिए शहर की सीमाओं पर मोर्चा संभालना पड़ा। रूसी बाईपास, नारायण नगर बाईपास, मस्जिद तिराहा भवाली और ज्योलीकोट जैसे स्थानों पर ट्रैफिक को संभालने के लिए विशेष इंतजाम किए गए।
भीड़ का असर शहर के प्रमुख दर्शनीय स्थलों पर भी साफ नजर आया। स्नो व्यू, केव गार्डन, बॉटनिकल गार्डन, हिमालय दर्शन और हनुमानगढ़ी में खासा उत्साह देखने को मिला। नैनी झील में नौका विहार करने वालों की भी लंबी कतारें लगी रहीं। वहीं, चिड़ियाघर और नयना देवी मंदिर में भी सैलानियों की खासी मौजूदगी रही।
शहर के बाजारों और रेस्टोरेंट्स में भी पर्यटकों की भारी भीड़ देखी गई। हालांकि, भीड़ के कारण माल रोड, हल्द्वानी रोड, भवाली रोड और कालाढूंगी रोड पर कई जगह जाम की स्थिति बनी रही, जिससे स्थानीय लोगों को कुछ परेशानी भी उठानी पड़ी। बावजूद इसके, पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों के चेहरों पर रौनक लौट आई है और वे इस बढ़ती भीड़ से काफी उत्साहित हैं।