नैनीताल। नगर के नैनीताल ताईक्वांडो क्लब के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए 1-1 स्वर्ण व रजत और 3 कांस्य पदक जीते हैं।
नोएडा उत्तर प्रदेश में ताईक्वांडो फेडरेशन द्वारा 5 से 8 अक्टूबर के बीच आयोजित की गयी प्रतियोगिता में क्लब के 12 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया और सिद्धार्थ सिंह ने स्वर्ण, दिव्यांशी ने रजत तथा भूमिका गोस्वामी, कामाक्षी रावत और गीता राणा ने कांस्य पदक जीतकर नैनीताल तथा अपने माता पिता व कोच विनोद कुमार वैद्य व योगेंद्र का नाम रोशन किया।
प्रतियोगिता में आशा सरकार, साक्षी बिष्ट, मानसी बरगली, विशाखा राजपूत, लक्ष्य अधिकारी, कृतज्ञ धामी व भूमिका बनवाल ने भी प्रतिभाग किया। पदक जीतकर लौटकर आने पर पदक विजेता खिलाड़ियों को क्लब के अध्यक्ष विश्वकेतु वैद्य की अगुवाई में डीएसबी परिसर में आयोजित कार्यक्रम ऐं सम्मानित किया।
इस अवसर पर डीएसबी परिसर के क्रीड़ा विभागाध्यक्ष डॉ. संतोष कुमार, उत्तराखंड ताईक्वांडो संघ के सचिव चंद्र विजय सिंह बिष्ट, सचिव सुनील सिंह, डॉ. मनोज बिष्ट, जगदीश बवाड़ी, गोपाल रावत, जीवंती भट्ट, विभोर भट्ट एवं नगर के खेल प्रेमियों ने भी पदकवीरों के प्रदर्शन पर खुशी जताई और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।