img

Prabhat Vaibhav,Digital Desk : बिहार के सीतामढ़ी जिले स्थित पुनौराधाम, जिसे मां जानकी की जन्मभूमि माना जाता है, अब एक भव्य धार्मिक केंद्र में तब्दील होने जा रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को अपने सोशल मीडिया 'एक्स' हैंडल के माध्यम से घोषणा की कि अगले महीने यहां मां जानकी के विशाल मंदिर का शिलान्यास किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इस पवित्र स्थल के समग्र विकास के लिए राज्य सरकार ने एक विस्तृत योजना को मंजूरी दी है। इस योजना में मंदिर के अलावा कई अन्य संरचनाओं का निर्माण शामिल है। राज्य कैबिनेट ने इस प्रोजेक्ट के लिए कुल 882.87 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही इन कार्यों की शुरुआत कर दी जाएगी।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मौके पर कहा, "मुझे यह बताते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि जगत जननी मां जानकी की जन्मस्थली पुनौराधाम को भव्य मंदिर और अन्य संरचनाओं सहित पूरी तरह से विकसित करने की योजना को आज कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है।"

उन्होंने यह भी बताया कि इस मंदिर परिसर का विकास उसी तरह किया जाएगा जैसा कि अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र में किया जा रहा है। उन्होंने इसे बिहारवासियों के लिए गर्व और सौभाग्य की बात बताया।

पिछले महीने भी मुख्यमंत्री ने पुनौराधाम में प्रस्तावित मंदिर और परिसर की कुछ डिजाइन तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की थीं, जिससे लोगों में इस योजना को लेकर उत्सुकता बढ़ गई थी।

मुख्यमंत्री ने दोहराया कि राज्य सरकार इस पवित्र स्थल का विकास तेज़ी से पूरा करना चाहती है ताकि मां जानकी की जन्मस्थली धार्मिक, सांस्कृतिक और पर्यटन की दृष्टि से देश और दुनिया के सामने और अधिक उजागर हो सके।