पीएम मोदी, मल्लिकार्जुन खड़गे समेत तमाम नेताओं ने गांधी-शास्त्री जी की दी श्रद्धांजलि, विपक्ष का आज शांति मार्च और प्रदर्शन

img

(बापू, शास्त्री जी की जयंती)

आज पूरा देश राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मना रहा है। हर साल 2 अक्टूबर को बापू और शास्त्री जी की जयंती मनाई जाती है। आज महात्मा गांधी की 154 जयंती है और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 119वीं जयंती मनाई जा रही है। इस मौके पर तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं ने राजधानी दिल्ली स्थित राजघाट और विजय घाट पहुंचकर बापू को श्रद्धांजलि दी। ‌

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गांधी जयंती के अवसर पर राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के राजघाट पहुंचे और बापू को नमन किया। पीएम ने महात्मा गाँधी को श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि बापू की शिक्षा हम सबके के लिए प्रेरणादाई है। उन्होंने आगे लिखा कि बापू की सीख पूरी मानवता के लिए है। 

पीएम मोदी ने विजय घाट पहुंचकर शस्त्री जी को भी श्रद्धांजलि दी। पीएम ने कहा कि उनकी सादगी और राष्ट्र के प्रति समर्पण और 'जय जवान, जय किसान' का प्रतिष्ठित आह्वान आज भी पीढ़ियों को प्रेरित करता है। भारत की प्रगति के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता और चुनौतीपूर्ण समय में उनका नेतृत्व अनुकरणीय है। हम सदैव सशक्त भारत के उनके दृष्टिकोण को साकार करने के लिए कार्य करते रहें। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को महात्मा गांधी को याद किया। 

उन्होंने दिल्ली के राजघाट पहुंचकर पुष्प अर्पित कर बापू को श्रद्धांजलि दी। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना बापू को श्रद्धांजलि देने के लिए राजघाट पहुंचे और उन्हें याद किया। गांधी जयंती के मौके पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेफॉर्म एक्स पर लिखा, सत्य, अहिंसा और सौहार्द का रास्ता, भारत को जोड़ने का रास्ता महात्मा गांधी ने ही दिखाया था। 

बापू को उनकी जयंती पर शत शत नमन। वहीं इस मौके पर देश में स्वच्छता अभियान भी चलाया जा रहा है। बीते दिन पीएम मोदी से लेकर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ-साथ तमाम केंद्रीय मंत्रियों ने झाड़ू लगाई। वहीं, आज गांधी जयंती पर विपक्ष बड़ा प्रदर्शन करने जा रहा है। वहीं इस मौके पर देश में स्वच्छता अभियान भी चलाया जा रहा है। 

रविवार को पीएम मोदी से लेकर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ-साथ तमाम केंद्रीय मंत्रियों ने झाड़ू लगाई। वहीं, आज गांधी जयंती पर विपक्ष बड़ा प्रदर्शन करने जा रहा है। एक ओर I.N.D.I.A. गठबंधन आज मुंबई में 'मैं भी गांधी' नाम से शांति मार्च निकालेगा जिसमें कई बड़े नेता शामिल हो सकते हैं तो दूसरी तरफ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) दो दिनों तक दिल्ली में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने जा रही है। 

टीएमसी सांसद और महासचिव अभिषेक बनर्जी की अगुवाई में पहले राजघाट और फिर अगले दिन मंगलवार को जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करने जा रही है। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि गांधी जी और शास्त्री जी की जयंती पर एक बार फिर से सत्य, अहिंसा और सादगी का संकल्प दोहराना है और देश को घृणा-वैमनस्य के वातावरण से स्वतंत्र कराने के लिए ‘नये स्वतंत्रता आंदोलन’ को सफल बनाना है।

Related News