प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाल गंगाधर तिलक और चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर दी विनम्र श्रद्धांजलि

img

नई दिल्ली।। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज (रविवार) भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के दो महान क्रांतिकारी बाल गंगाधर तिलक और चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर उनका पुण्य स्मरण किया। प्रधानमंत्री ने भारत माता के दोनों वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि दोनों महान विभूतियों की देश की आजादी में योगदान की कहानियां जन-जन को सदैव प्रेरित करेंगी।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया-'पूर्ण स्वराज की मांग से विदेशी हुकूमत की नींव हिलाने वाले देश के अमर सेनानी लोकमान्य तिलक को उनकी जन्म-जयंती पर कोटि-कोटि नमन। आजादी के आंदोलन में उनके साहस, संघर्ष और समर्पण की कहानी देशवासियों को सदा प्रेरित करती रहेगी।'

उन्होंने दूसरे ट्वीट में कहा-'देश के महान सपूत चंद्रशेखर आजाद को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन। मातृभूमि की रक्षा के लिए उनके बलिदान की कहानी देशवासियों को सदैव प्रेरित करती रहेगी।'

Related News