
Prabhat Vaibhav,Digital Desk : समस्तीपुर रेल मंडल के अंतर्गत मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर पिछले चार वर्षों से एक ही स्टेशन पर कार्यरत स्टेशन अधीक्षक और स्टेशन मास्टरों का रेलवे प्रशासन ने तबादला कर दिया है। यह कदम रेलवे बोर्ड के निर्देश के बाद उठाया गया है। समस्तीपुर रेल मंडल के वरीय मंडल परिचालन प्रबंधक विजय प्रकाश ने इस संबंध में एक अधिसूचना जारी करते हुए संबंधित स्टेशनों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। साथ ही तबादला किए गए कर्मचारियों को निर्धारित समय में नई जगहों पर कार्यभार संभालने को कहा गया है।
तबादले की सूची में ये प्रमुख स्टेशन शामिल
इस सूची में सुगौली, पीपरा, चकिया, मेहसी सहित कुल 17 स्टेशनों के स्टेशन अधीक्षक (एसएस) और सहायक स्टेशन मास्टर (एएसएम) शामिल हैं। प्रमुख तबादलों में नीलमणि तिवारी को सुगौली स्टेशन से नरकटियागंज यातायात निरीक्षक के रूप में भेजा गया है। राजीव कुमार का तबादला चमुआ स्टेशन से बापूधाम मोतिहारी किया गया है। वहीं, राहुल कुमार नरकटियागंज से सुगौली स्टेशन भेजे गए हैं।
अन्य प्रमुख तबादले
रूपेश कुमार: चकिया स्टेशन से मेहसी
संजय सौरभ: मेहसी स्टेशन से चकिया
रजनी रंजन: पीपरा स्टेशन से मेहसी
जीतेंद्र कुमार: मोतीपुर स्टेशन से मेहसी
विभिषण कुमार साहू: कुमारबाग स्टेशन से ललितग्राम
राकेश कुमार: कांटी स्टेशन से सहरसा
सुभाष शंकर: कांटी स्टेशन से पीपरांहा
राकेश कुमार: नरकटियागंज स्टेशन से सीतामढ़ी
रितेश कुमार: हरिनगर स्टेशन से नरकटियागंज
राजेश कुमार: चमुआ स्टेशन से ढेंग
मुकेश साह: नरकटियागंज स्टेशन से सीतामढ़ी
लालबाबू पासवान: गौनाहा स्टेशन से हरिनगर
मुकेश प्रसाद: साठी स्टेशन से गौनाहा
मोहम्मद कलीम: यातायात निरीक्षक नरकटियागंज से स्टेशन अधीक्षक नरकटियागंज
इस पहल का उद्देश्य रेल परिचालन में पारदर्शिता, दक्षता और प्रशासनिक सुधार सुनिश्चित करना है।