
Prabhat Vaibhav,Digital Desk : उत्तर प्रदेश शासन ने स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए सात जिला अस्पतालों में नए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) नियुक्त किए हैं।
बाराबंकी जिला अस्पताल का सीएमएस अब डा. जयप्रकाश को बनाया गया है। इसी तरह बागपत के 100 बेड अस्पताल में डा. हरीश कुमार, बागपत जिला संयुक्त चिकित्सालय में डा. अनुराग कुमार वार्ष्णेय और मऊ के जिला महिला चिकित्सालय में डा. निलेश कुमार श्रीवास्तव को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इसके अलावा, डा. बृजेश चंद्र को रामपुर जिला चिकित्सालय, डा. दिनेश मोहन सक्सेना को हाथरस जिला महिला चिकित्सालय, डा. अनिल कुमार गुप्ता को औरैया के 50 बेड संयुक्त चिकित्सालय और डा. वीर सिंह को फर्रुखाबाद जिला महिला चिकित्सालय का सीएमएस नियुक्त किया गया है।
तबादलों की सूची में कुछ वरिष्ठ परामर्शदाताओं के नाम भी शामिल हैं। डा. महेंद्र सिंह को बागपत संयुक्त चिकित्सालय से मेरठ स्थित पीएल शर्मा जिला चिकित्सालय भेजा गया है। डा. ताहिर अली अंसारी को मऊ महिला चिकित्सालय से आज़मगढ़ जिला अस्पताल और डा. अनिल कुमार तिवारी को कानपुर नगर सीएमओ स्टोर से यूएचएम चिकित्सालय कानपुर नगर में परामर्शदाता के पद पर स्थानांतरित किया गया है।
सरकार का मानना है कि इन नई नियुक्तियों से जिलों में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।