img

Prabhat Vaibhav,Digital Desk : उत्तर प्रदेश शासन ने स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए सात जिला अस्पतालों में नए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) नियुक्त किए हैं।

बाराबंकी जिला अस्पताल का सीएमएस अब डा. जयप्रकाश को बनाया गया है। इसी तरह बागपत के 100 बेड अस्पताल में डा. हरीश कुमार, बागपत जिला संयुक्त चिकित्सालय में डा. अनुराग कुमार वार्ष्णेय और मऊ के जिला महिला चिकित्सालय में डा. निलेश कुमार श्रीवास्तव को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इसके अलावा, डा. बृजेश चंद्र को रामपुर जिला चिकित्सालय, डा. दिनेश मोहन सक्सेना को हाथरस जिला महिला चिकित्सालय, डा. अनिल कुमार गुप्ता को औरैया के 50 बेड संयुक्त चिकित्सालय और डा. वीर सिंह को फर्रुखाबाद जिला महिला चिकित्सालय का सीएमएस नियुक्त किया गया है।

तबादलों की सूची में कुछ वरिष्ठ परामर्शदाताओं के नाम भी शामिल हैं। डा. महेंद्र सिंह को बागपत संयुक्त चिकित्सालय से मेरठ स्थित पीएल शर्मा जिला चिकित्सालय भेजा गया है। डा. ताहिर अली अंसारी को मऊ महिला चिकित्सालय से आज़मगढ़ जिला अस्पताल और डा. अनिल कुमार तिवारी को कानपुर नगर सीएमओ स्टोर से यूएचएम चिकित्सालय कानपुर नगर में परामर्शदाता के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

सरकार का मानना है कि इन नई नियुक्तियों से जिलों में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।

 

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक नियुक्ति यूपी स्वास्थ्य विभाग जिला अस्पताल तबादला यूपी डॉक्टर लिस्ट बाराबंकी अस्पताल सीएमएस बागपत अस्पताल सीएमएस मऊ महिला चिकित्सालय रामपुर जिला चिकित्सालय हाथरस महिला अस्पताल औरैया संयुक्त चिकित्सालय फर्रुखाबाद महिला चिकित्सालय मेरठ पीएल शर्मा अस्पताल आजमगढ़ जिला अस्पताल कानपुर यूएचएम अस्पताल Uttar Pradesh health news UP doctor transfer list CMS appointment UP UP hospitals update Uttar Pradesh doctors posting UP health department news government hospital CMS UP hospital new CMS doctor transfer in UP hospital administration UP medical superintendent UP UP latest health news district hospital CMS list UP doctors reshuffle UP health service update Uttar Pradesh news CMS health department decision UP CMS transfer order UP UP doctors appointment 2025 Uttar Pradesh hospitals management government doctors UP UP health care news latest hospital news UP new CMS in UP hospitals UP doctors posting list UP doctors reshuffle 2025 UP hospital administration changes UP health department transfer list CMS UP hospitals 2025