
Prabhat Vaibhav,Digital Desk : गुलजारबाग स्टेडियम में आयोजित अनुमंडलीय शांति समिति की बैठक में मुहर्रम को शांतिपूर्वक और व्यवस्थित ढंग से मनाने के लिए प्रशासन ने सख्त निर्देश जारी किए हैं। एसडीओ सत्यम सहाय, एएसपी अतुलेश झा और डीएसपी डॉ. गौरव कुमार ने बताया कि मुहर्रम के जुलूस में भाग लेने वाले अखाड़ों को लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा। जुलूस में केवल प्रशासन द्वारा निर्धारित मार्ग पर ही पहलाम किया जा सकेगा, और इसे कर्बला तक ले जाने की अनुमति दी गई है।
अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि हाथी, ऊंट, घोड़े, डीजे और तलवारों के प्रदर्शन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। यदि किसी ने इन नियमों का उल्लंघन किया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए तीन अस्थायी थाने—दरगाह कर्बला, तिराहा मस्जिद और पत्थर मस्जिद के पास बनाए जाएंगे।
संवेदनशील स्थानों की निगरानी के लिए दंडाधिकारी और पुलिस बल तैनात रहेंगे। ड्रोन, सीसीटीवी कैमरे और वीडियोग्राफी के जरिए जुलूस की हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी। इस बैठक में पुलिस, प्रशासन, अग्निशमन, नगर निगम, विद्युत विभाग समेत शांति समिति के कई प्रमुख सदस्य—मोहम्मद रफी, गुलफिशा जबी सुग्गन, गणेश कुमार, वसी अख्तर, सैयद फिरोज हसन, संजय मालाकार, मिथिलेश शर्मा, कलीम इमाम और प्रफुल्ल पांडेय शामिल रहे।
प्रशासन ने सभी समुदायों से अपील की है कि मुहर्रम को सौहार्दपूर्ण और अनुशासित ढंग से मनाएं और हुड़दंग या नियम उल्लंघन की किसी भी कोशिश से बचें।