विश्व कप क्रिकेट फाइनल मुकाबले के लिए देश में छाई खुमारी, नुक्कड़-चौराहों पर भारत की जीत की चर्चाएं, क्रिकेट में रंगा अहमदाबाद, संडे की छुट्टी ने किया डबल मजा

img

(World Cup Final)

पूरे देश भर में आईसीसी वर्ल्ड कप के फाइनल की खुमारी छाई हुई है। गली-मोहल्लों, नुक्कड़-चौराहों, ऑफिसों और घरों में फाइनल मैच को लेकर जोश छाया हुआ है। कल, 19 नवंबर है और सबसे बड़ी बात यह है कि संडे है। छुट्टी का दिन होने से वर्ल्ड कप फाइनल देखने का रोमांच डबल हो गया है, होना भी चाहिए क्योंकि वर्ल्ड कप 4 साल में एक बार ही आता है । भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्वकप के खिताबी मुकाबले का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। लोगों ने कल अपने सभी महत्वपूर्ण कार्य भी स्थगित कर दिए हैं। भारत की टीम फाइनल में पहुंच गई है। 

टीम इंडिया को तीसरा वर्ल्ड कप जिताने के लिए भारतीय खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर गुजरात की राजधानी अहमदाबाद क्रिकेट के रंग में रंग चुका है। ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच होने वाले फाइनल मुकाबला देखने के लिए देश ही नहीं बल्कि विदेशों के क्रिकेट प्रेमियों को बेसब्री से इंतजार है। ऑस्ट्रेलिया से भी बड़ी संख्या में अपनी टीम का उत्साह बढ़ाने के लिए हजारों की संख्या में खेल प्रेमी अहमदाबाद पहुंच चुके हैं। वहीं भारत के हर राज्य से बड़ी संख्या में लोग अहमदाबाद पहुंच चुके हैं। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार दोपहर 2 बजे से भारत-ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप का फाइनल खेला जाएगा। 

मैच से पहले एयरफोर्स का एयर शो होगा। अहमदाबाद और करीबी शहरों के फाइव, थ्री स्टार और अन्य होटलों के रूम की डिमांड आसमान छू रही है। क्रेज इतना जबरदस्त है कि रविवार रात के लिए टॉप 5-स्टार होटलों के रूम का किराया 3 लाख रुपए तक पहुंच गया है। देश के कई शहरों में भारतीय क्रिकेट टीम की जीत के लिए प्रार्थनाएं हो रही हैं। वहीं दूसरी ओर रेल मंत्रालय ने भी दिल्ली और मुंबई से अहमदाबाद तक के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने का एलान किया है। 

शनिवार और रविवार को 100 से ज्यादा चार्टर्ड प्लेन अहमदाबाद एयरपोर्ट पर लैंड होने का अनुमान है। अहमदाबाद हवाई अड्डे की कैपेसिटी 30-40 चार्टर्ड प्लेन की पार्किंग की है। ऐसे में कई प्लेन गांधीनगर और वडोदरा में पार्क होंगे। वहीं, वीवीआईपी और सेलेब्स के चार्टर्ड प्लेन को सूरत, राजकोट और वडोदरा में भी पार्किंग की सुविधा दी गई है। रेलवे ने शनिवार को बताया कि मैच के बाद ट्रेन देर रात 2:30 बजे अहमदाबाद से दिल्ली के लिए रवाना होंगी। ऐसी ही तीन ट्रेनें मुंबई-अहमदाबाद के बीच भी चलाई जा रही हैं। ऑस्ट्रेलिया के डिप्टी पीएम और रक्षा मंत्री रिचर्ड मार्लेस के अलावा गृहमंत्री अमित शाह और 8 राज्यों के सीएम समेत 100 वीवीआईपी भी स्टेडियम पहुंचेंगे। सेलेब्रिटीज और बॉलीवुड सितारों के अलावा दिग्गज कारोबारी भी मौजूद रहेंगे। इनमें मुकेश अंबानी, लक्ष्मी मित्तल, गौतम अडाणी, जिंदल ग्रुप जैसे बड़े नाम शामिल हैं।

वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में दूसरी बार भारत और ऑस्ट्रेलिया का होगा मुकाबला--

भारत जहां 12 साल बाद अपनी ही जमीन पर फाइनल जीतकर तीसरी बार विश्वकप की ट्रॉफी उठाने की ओर देख रहा है तो वहीं, 5 बार की विजेता ऑस्ट्रेलिया 2015 के बाद 6वीं बार जीत के सपने देख रही है। 

वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में ऐसा दूसरी बार होगा जब फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा। इससे पहले साल 2003 में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ था और उस मैच में टीम इंडिया को हार मिली थी। वैसे भारतीय धरती पर वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में दोनों टीमें पहली बार खिताबी जीत के लिए एक-दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे। टीम इंडिया के पास अब ऑस्ट्रेलिया से मिली उस हार का बदला लेने का बेहतरीन मौका है और 20 साल बाद टीम इंडिया के पास कंगारू टीम को वर्ल्ड कप फाइनल में हराने का अच्छा मौका है। भारतीय टीम को 2003 में ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल मुकाबले में 125 रन से हराया था। 

भारतीय टीम की बात करें तो यह चौथी बार फाइनल में पहुंची है जिसमें से पिछले तीन फाइनल में यह टीम दो बार चैंपियन बनी जबकि एक बार उसे हार मिली। भारतीय टीम 1983 में पहली बार फाइनल में पहुंची थी और चैंपियन बनी थी तो वहीं दूसरी बार यह टीम 2003 में फाइनल में पहुंची थी, लेकिन वहां उसे कंगारू टीम के हाथों हार मिली थी। इसके बाद टीम इंडिया 2011 में फाइनल में पहुंची थी और दूसरी बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था। अब टीम इंडिया के पास तीसरी बार चैंपियन बनने का मौका है।

Related News