img

Prabhat Vaibhav,Digital Desk : भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान ऋषभ पंत इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर हैं, लेकिन उनकी चर्चा दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) की वजह से एक बार फिर भारत में जोरों पर है। पंत के साथ आईपीएल में खेलने वाले कई बड़े खिलाड़ी 6 जुलाई को होने वाली डीपीएल नीलामी में हिस्सा लेने वाले हैं। इस नीलामी में फ्रेंचाइजियों के बीच पंत को लेकर जबरदस्त होड़ मचने की संभावना है।

दिल्ली प्रीमियर लीग का यह दूसरा सीजन होने जा रहा है। आईपीएल का यह विकल्प तेजी से लोकप्रिय हो रहा है, और अब इसकी नीलामी भी किसी बड़े टूर्नामेंट से कम नहीं रह गई। पंत के अलावा कई आईपीएल सितारे भी नीलामी में अपनी किस्मत आजमाएंगे।

इन खिलाड़ियों पर होगी नजर
ऋषभ पंत के साथ-साथ आईपीएल 2025 में छा चुके प्रियांश आर्या और दिग्वेश राठी भी नीलामी में उतरेंगे। प्रियांश ने पंजाब किंग्स से डेब्यू करते हुए प्रभसिमरन सिंह के साथ टीम को फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। वहीं, दिग्वेश राठी ने लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए शानदार गेंदबाजी की थी।

इनके अलावा अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ ईशांत शर्मा, लखनऊ के आयुष बडोनी, हर्षित राणा, सुयश शर्मा, मयंक यादव, हिम्मत सिंह और अनुज रावत भी नीलामी में दिखाई देंगे।

दो नई फ्रेंचाइजियों की एंट्री
इस बार डीपीएल में कुल आठ टीमें भाग लेंगी। दो नई टीमें – बाहरी दिल्ली और नई दिल्ली – पहली बार लीग का हिस्सा बनेंगी। बाहरी दिल्ली की टीम को सविता पेंट्स प्राइवेट लिमिटेड और प्रभ दयाल ओम प्रकाश इन्फ्रास्ट्रक्चर ने 10 करोड़ 60 लाख की बोली लगाकर खरीदा है। वहीं नई दिल्ली टीम को भीमा टोलिंग एंड ट्रैफिक साल्यूशंस और क्रेयान एडवर्टाइजिंग लिमिटेड ने 9 करोड़ 20 लाख की बोली में अपने नाम किया।

गौरतलब है कि गौरसन्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने भी 9 करोड़ 10 लाख रुपये की बोली लगाई थी, लेकिन वह दौड़ में पिछड़ गई।

कुल आठ टीमें टक्कर में
अब लीग में आठ टीमें भाग लेंगी –

  1. ईस्ट दिल्ली राइडर्स
  2. साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज़
  3. वेस्ट दिल्ली लायंस
  4. नार्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स
  5. पुरानी दिल्ली-6
  6. सेंट्रल दिल्ली किंग्स
  7. बाहरी दिल्ली
  8. नई दिल्ली

इस बार मैचों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी, हालांकि कितने मैच होंगे यह अभी तय नहीं हुआ है। कुल मिलाकर इस सीजन डीपीएल और भी रोमांचक और प्रतिस्पर्धी होने वाला है।