उत्तराखंड की वरिष्ठ आईएएस ऑफिसर राधा रतूड़ी मुख्य सचिव बनेंगी, कल एसएस संधू होंगे रिटायर

img

उत्तराखंड की रहने वालीं और प्रदेश की सीनियर आईएएस ऑफिसर राधा रतूड़ी अगली मुख्य सचिव होंगी। वे उत्तराखंड की पहली महिला मुख्य सचिव होंगी। 6 महीने पहले जुलाई साल 2023 में राधा रतूड़ी मुख्य सचिव बन रही थीं लेकिन केंद्र सरकार ने वर्तमान मुख्य सचिव एसएस संधू का कार्यकाल 6 माह बढ़ा दिया था। एसएस संधू कल 31 जनवरी को मुख्य सचिव के पद से रिटायर हो रहे हैं।  संधू के रिटायरमेंट के बाद राधा रतूड़ी उत्तराखंड में ब्यूरोक्रेसी की नई बॉस होंगी। इस समय राधा रतूड़ी अपर मुख्य सचिव हैं। 

राधा रतूड़ी 1988 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। उन्होंने प्रदेश में कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां बखूबी संभाली हैं। वर्तमान में राधा रतूड़ी मुख्यमंत्री धामी के अपर मुख्य सचिव की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभाल रही हैं। 31 जनवरी को जैसे ही वर्तमान मुख्य सचिव एसएस संधू रिटायर होंगे, राधा रतूड़ी उत्तराखंड की मुख्य सचिव बन जाएंगी। उत्तराखंड ब्यूरोक्रेसी में हलचल मच गई है। बता दें कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए संधू का एक और विस्तार होने के कयास लगाए जा रहे थे लेकिन ऐसा हुआ नहीं। 

उन्होंने जुलाई 2021 में शासन के सबसे बड़े पद की जिम्मेदारी संभाली थी। एसएस संधू 1988 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी भी 1988 बैच की आईएसएस अधिकारी हैं। राधा रतूड़ी 2024 में रिटायर होने जा रही हैं। ऐसे में राधा रतूड़ी कम समय ही मुख्य सचिव के पद पर रह पाएंगी।

Related News