img

Uttarakhand News: मुख्यमंत्री ने भाजपा उम्मीदवारों के लिए मांगा समर्थन, कहा- "प्रचंड बहुमत से बनेगा विकास"

img

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कोटद्वार स्थित मालवीय उद्यान में आयोजित विजय संकल्प जनसभा को संबोधित करते हुए नगर निगम चुनाव में भाजपा मेयर पद के उम्मीदवार शैलेंद्र सिंह रावत और पार्षद पदों के भाजपा उम्मीदवारों को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाने की अपील की।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में कोटद्वार क्षेत्र का विकास ठप हो गया था और जनता योजनाओं के लाभ से वंचित रही। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने अपने स्वार्थ और व्यक्तिगत हितों के लिए जनता के हितों की अनदेखी की।

उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि निकाय चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा का बोर्ड बनने पर क्षेत्रीय विकास में तेजी आएगी। लोगों को योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस लोभी पार्टी है। अपने व्यक्तिगत हितों और स्वार्थ के लिए वह सत्ता में आना चाहती है। ये लोग अपने स्वार्थ के लिए राष्ट्रहितों की भी तिलांजली देने से पीछे नहीं हटते।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि हमारी सरकार बिना रुके, बिना थके प्रदेश के विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है और हम जो संकल्प लेते हैं उनको सिद्धि तक भी पहुंचाते हैं। हमने कोटद्वार में जिस सतपुली झील का शिलान्यास किया है उसका हम लोकार्पण भी अवश्य करेंगे। उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, लैंसडाउन क्षेत्र के विधायक महंत दिलिप रावत, जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत, गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह बिष्ट, जिला प्रभारी राकेश नैनवाल, चुनाव प्रभारी राकेश, विपिन कैंथोला, ऋषि कंडवाल, सुमवंत कोटनाला, आशा बनियाल, मोहन नेगी, शांतुन रावत, सुरेंद्र आर्य, पवन वर्मा, संजय रावत, हरिश सिंह, सिमरन, उमेश त्रिपाठी, राजगौरव नौटियाल, जंगबहादुर, जगमोहन रावत समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Related News
Latest News
img
img
img
img
img