Prabhat Vaibhav,Digital Desk : धर्मनगरी हरिद्वार के बैरागी कैंप क्षेत्र में बुधवार दोपहर अचानक प्रकाश टेंट के गोदाम में आग लग गई। कुछ ही मिनटों में आग विकराल रूप ले लिया और घना धुआं तीन से चार किलोमीटर दूर तक दिखाई दिया। घटना के दौरान आसपास के लोगों में अफरा-तफरी का माहौल रहा।
बैरागी कैंप स्थित गोदाम में भारी मात्रा में कपड़ा, गद्दे, बांस, प्लास्टिक और अन्य टेंट सामग्री रखी थी, जो अत्यंत ज्वलनशील होने के कारण आग की तीव्रता बढ़ा रही थी। स्थानीय लोगों ने बाल्टियों और पाइप के सहारे प्रारंभिक प्रयास किए, लेकिन आग की तीव्रता के कारण स्थिति नियंत्रण से बाहर रही।
फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने गोदाम के चारों ओर से आग पर काबू पाने और पास की झुग्गियों व मकानों को बचाने का प्रयास किया। ढाई घंटे बाद भी आग पर पूरी तरह नियंत्रण नहीं पाया जा सका और बचाव कार्य जारी है।




