img

Prabhat Vaibhav,Digital Desk : कटेया थाना क्षेत्र के जयपुर गांव में रहने वाले एक युवक के साथ नौकरी दिलाने के बहाने बड़ी धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। युवक को नौकरी के नाम पर रूस भेज दिया गया, लेकिन बाद में उसे पता चला कि उसे टूरिस्ट वीजा पर भेजा गया है। इस पूरे खेल में उससे दो लाख रुपये ठग लिए गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने बुधवार की शाम नामजद प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, जयपुर गांव के शेख दरोगा से उनके ही गांव के सरवर अली ने विदेश में नौकरी लगवाने का वादा किया था। भरोसा जताते हुए शेख दरोगा ने उसे दो लाख रुपये दे दिए। सरवर ने कागजात तैयार करवाकर उसे रूस भेजने की व्यवस्था भी की। लेकिन रूस के एयरपोर्ट पर उतरते ही शेख दरोगा को सच्चाई का पता चला कि उसके पास नौकरी का वीजा नहीं, बल्कि टूरिस्ट वीजा है।

अचानक ऐसी स्थिति बनने के बाद उसे भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। पीड़ित के मुताबिक जब उसने फोन पर इस बारे में सरवर अली से बात की, तो वह उल्टे गाली-गलौज करने लगा। परेशान होकर शेख दरोगा ने अपने परिवार वालों को फोन कर पूरी बात बताई।

परिवार ने बड़ी मुश्किल से जमीन बंधक रखकर पैसे का इंतजाम किया, तब कहीं जाकर वह अपने खर्चे पर घर लौट सका। भारत आने के बाद जब उसने सरवर अली से अपने पैसे वापस मांगने की कोशिश की, तो आरोपित फिर से गाली-गलौज और धमकी देने लगा।

आखिरकार पीड़ित ने थाने में लिखित शिकायत दी। पुलिस ने सरवर अली के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।