देहरादून॥ उत्तराखंड के विकासनगर में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. आपको बता दें कि जनपद देहरादून में आज सवेरे भीषण सड़क दुर्घटना की घटना सामने आई है.यहां के चकराता में हुए हादसे में 12 लोगों की मृत्यु हो गई. वहीँ इसके अलावा इस हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं।
आपको बता दें कि घायलों को उपचार जारी हैं. आपको बता दें कि गाड़ी के खाई में गिरने की वजह से ये दुर्घटना हुई..हादसे के बाद चकराता एसडीएम, पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौक पर पहुंच चुकी है..बचाव राहत दल और प्रशासन की टीम मौके की ओर रवाना हो गई है।
गौरतलब है कि खाई से लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. आपको बता दें कि सभी मृतक एक ही गांव के रहने वाले थे। गौरतलब है किउधर, सड़क हादसे की सूचना के बाद नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह उस ओर रवाना हुए हैं।