img

Pakistan की Parliament में जूता चोरी की असाधारण घटना, Speaker ने जारी किया Notice

img

प्रभात वैभव डेस्क। भारत के मंदिरों और मस्जिदों में अक्सर जूते और चोरी की घटनाएं होती रहती हैं। हालांकि यहां लोग इसे ज्यादा गंभीरता से नहीं लेते हैं। इसके अलावां हमारे यहां शादी में जूता चुराई होती है। लेकिन गत शुक्रवार ( जुम्मा ) के दिन पडोसी देश पाकिस्तान में जूताचोरी की ऐसी घटना हुई कि पाकिस्तानी संसद के सुरक्षा अधिकारियों पर शांत ही आ गयी। जूता चोरों को पकड़ने के लिए तमाम जतन किये जा रहे हैं।

दरअसल, मामला पकिस्तान की संसद के भीतर स्थित एक मस्जिद का है। पिछले शुक्रवार को तमाम सांसद, अफसर और पत्रकार मस्जिद के बाहर अपने जूते उतारकर नमाज अदा करने गए थे। जब वो वापस आए तो 20 जोड़ी जूते-चप्पल गायब थे। जूते और चप्पल न पाकर सभी हैरान रह गए और उन्हें नंगे पैर लौटना पड़ा।

जल्द ही जूते चोरी की इस घटना की जानकारी संसद के स्पीकर तक पहुंच गई। स्पीकर ने तत्काल हस्तक्षेप करते हुए नोटिस जारी कर दिया है। इस बारे में वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों से पूछा गया, किसी ने भी जूते चोरी होते हुए नहीं देखे। अब सवाल उठता है कि  इतनी सख्त सुरक्षा के संसद की मस्जिद में जूता चोर कैसे घुस गए ? इसका जवाब किसी सुरक्षाकर्मी के पास नहीं है। सुरक्षा टीम वहां के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है।

सुरक्षा के लिहाज से अति सुरक्षित संसद की मस्जिद में जूता चोरी की घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। तमाम लोग मजाक-मजाक में जूता चोरी होने से बचाने के तरीके भी बता रहे हैं। कई लोगों ने तो टिप्स तक दे डाले हैं। 
 

Related News




Latest News
img
img
img
img
img