Prabhat Vaibhav,Digital Desk : बिहार कांग्रेस में अनुशासन समिति के गठन के तुरंत बाद ही पार्टी के भीतर विवाद गहराने लगा है। समिति के नए अध्यक्ष कपिलदेव यादव की नियुक्ति के महज एक दिन बाद ही बागी नेताओं ने उन पर गंभीर आरोप लगाते हुए पूरा मामला तूल दे दिया।
कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता आनंद माधव ने मंगलवार को बयान जारी कर दावा किया कि कपिलदेव यादव स्वयं कांग्रेस में भाजपा के “स्लीपर सेल” की तरह काम कर रहे हैं। उन्होंने आरोप के समर्थन में कुछ तस्वीरें भी जारी कीं, जिनमें बताया गया कि भाजपा नेता और मंत्री नितिन नवीन की जीत के बाद कपिलदेव यादव उन्हें बधाई देने पहुंचे थे। आनंद माधव का कहना है कि यह तस्वीरें सब कुछ साफ बताती हैं।
उन्होंने इसे बिहार प्रभारी, राज्य अध्यक्ष और कुछ बिचौलियों की “साज़िश” बताते हुए कहा कि कांग्रेस और सदाकत आश्रम को भाजपा के हाथों गिरवी रखने की तैयारी की जा रही है। आनंद माधव ने पार्टी हाईकमान से तत्काल कार्रवाई कर ऐसे सभी नेताओं को बर्खास्त करने की मांग की है।
वहीं, इस पूरे विवाद पर पार्टी मीडिया विभाग के अध्यक्ष राजेश राठौड़ ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि राजनीति में नेताओं का मिलना-जुलना आम बात है। इससे यह साबित नहीं होता कि कोई नेता दूसरी पार्टी के लिए काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि पार्टी सभी तथ्यों की समीक्षा कर रही है और समय आने पर उचित निर्णय लिया जाएगा।




