img

BJP आईटी सेल प्रमुख की बढ़ी मुश्किलें, कांग्रेस ने घेरा

img

नई दिल्ली। BJP आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय पर महिलाओं का यौन शोषण करने का आरोप लगा है। ये गंभीर आरोप RSS सदस्य शांतनु सिन्हा ने लगाए हैं। इस आरोप के बाद कांग्रेस ने BJP पर जोरदार हमला बोला है। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत्र ने BJP नेतृत्व से अमित मालवीय को पद से हटाने की मांग की है। वहीं मालवीय ने पलटवार करते हुए शांतनु को कानूनी नोटिस भेजा है।

RSS सदस्य शांतनु सिन्हा ने BJP नेता अमित मालवीय पर घृणित गतिविधियों में लिप्त होने के आरोप लगाए हैं। बतौर शांतनु सिन्हा मालवीय महिलाओं के यौन शोषण में लिप्त हैं। इस पर BJP आईटी सेल प्रमुख ने पलटवार करते हुए आठ जून को सिन्हा को लीगल नोटिस भेजा। इस 
नोटिस में लिखा है कि आरोपों की प्रकृति बहुत ही आपत्तिजनक है। वह मेरे मुवक्किल पर कथित तौर पर किए गए यौन दुराचार का झूठा आरोप लगाते हैं। यह मेरे मुवक्किल की गरिमा और प्रतिष्ठा के खिलाफ है, जो एक सामाजिक व्यक्ति हैं।

इस बीच अमित मालवीय ने कहा पलटवार करते हुए कहा है कि चूंकि कांग्रेस और इससे पहले पश्चिम बंगाल में टीएमसी ने अपमानजनक पोस्ट पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। तीन दिन का नोटिस कल 11 जून को समाप्त हो रहा है। इसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। अब इन आरोपों के बाद अमित मालवीय की मुश्किलें बढ़ गयी हैं। कांग्रेस ने तुरंत उनके ख‍िलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

कांग्रेस प्रवक्‍ता सुप्र‍िया श्रीनेत ने कहा कि BJP नेता राहुल सिन्हा के रिश्तेदार और आरएसएस सदस्य शांतनु सिन्हा NE BJP आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय पर नापाक गतिविधियों में लिप्त होने का आरोप लगाया है। वह महिलाओं का यौन शोषण करते हैं। सिर्फ पांच सितारा होटलों में ही नहीं, बल्कि पश्चिम बंगाल के BJP कार्यालयों में भी। सुप्र‍िया श्रीनेत ने BJP नेतृत्व से मह‍िलाओं के न्‍याय ह‍ित में उन्‍हें तुरंत पद से हटाने की मांग की है। सुप्र‍िया श्रीनेत ने कहा कि बिना अमित मालवीय के इस्तीफे के इस मामले की निष्‍पक्ष जांच करना संभव नहीं है। 
 

Related News