img

Breaking News: KGMU में निर्माणाधीन कार्डियोलॉजी भवन में लगी भीषण आग

img

लखनऊ, 08 जून। लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के कार्डियोलॉजी विभाग के निर्माणाधीन भवन में गुरुवार को अचानक आग लग गई। आग का कारण वहां कार्यरत मजदूरों द्वारा भोजन बनाते हुए बांस-बल्ली में चिंगारी गिरने से लगने की बात सामने आ रही है।

मेडिकल से जुड़े डॉक्टरों के आंख के सामने भड़की आग की सूचना तत्काल चौक फायर सर्विस स्टेशन को दे दी गई। मौके पर पहुंचे फायर सर्विस विभाग के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाने के लिए तत्काल प्रयास किया। कुछ आधे घंटे के भीतर आग पर काबू पा लिया गया।

इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में भीषण आग

शहर के ही विकासनगर थाना क्षेत्र में मामा चौराहे के पास दिनेश जैन की इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में भीषण आग लग गयी। घटना की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर आग बुझाने में जुटी। जब तक आग पर काबू पाया गया। आग से लाखों का सामान जलकर राख हो गया।

Related News