Cabinet PM Vishwakarma scheme : पीएम विश्वकर्मा योजना को मंजूरी, 18 परंपरागत व्यवसायों से जुड़े लोगों को मिलेगी सहायता, जानिए योजना से जुडी खास बातें

img

नई दिल्ली, 16 अगस्त। केंद्र सरकार ने परंपरागत कारीगरों और शिल्पकारों को सहायता देने के लिए ‘पीएम विश्वकर्मा’ योजना (Cabinet PM Vishwakarma scheme ) को बुधवार को मंजूरी प्रदान की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अपने भाषण में इस योजना का उल्लेख किया था। योजना के लिए 13 हजार करोड़ रुपये भी मंजूर किए गए हैं। इसमें पहली बार 18 परंपरागत व्यवसायों से जुड़े परिवारों को कवर किया जाएगा।

प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने बुधवार को इसे मंजूरी प्रदान की। केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव ने फैसले की जानकारी दी। उन्होंने मीडिया को बताया कि योजना के तहत 18 परंपरागत व्यवसायों में प्रमुख रूप से नौका निर्माता, लोहार, टूलकिट निर्माता, सुनार, कुम्हार, मूर्तिकार, चर्मकार, राजमिस्त्री, बुनकर, परंपरागत खिलौना निर्माता, नाई, धोबी, दर्जी और जाल निर्माता शामिल हैं। (Cabinet PM Vishwakarma scheme )

योजना (Cabinet PM Vishwakarma scheme ) के तहत लाभार्तियों की पहचान की जाएगी। पीएम विश्वकर्मा सर्टिफिकेट और आईडी सामान्य सेवा केंद्रों के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर मुहैया कराए जाएंगे। उन्होंने बताया कि योजना के तहत इन कार्यों से जुड़े लोगों के कौशल विकास, बाजार पहुंच और आर्थिक सहयोग पर ध्यान दिया जा रहा है। उन्हें बेसिक और एडवांस ट्रेनिंग दी जाएगी। डिजिटल लेनदेन में प्रोत्साहन भी दिया जाएगा।

वैष्णव ने कहा कि आधुनिक आपाधापी में पीछे छूट गए गुरु-शिष्य परंपरा के तहत चले आ रहे इन व्यवसायों को सरकार मदद प्रदान करेगी। इसके तहत 30 लाख परिवारों के किसी एक व्यक्ति को योजना से जोड़ा जाएगा। योजना (Cabinet PM Vishwakarma scheme ) के तहत पहली बार में एक लाख और दूसरी बार में दो लाख का ऋण दिया जाएगा। ऋण की ब्याजदर 5 प्रतिशत होगी। इसके अलावा कौशल विकास सामग्री खरीद में भी मदद दी जाएगी।

Related News