
देहरादून। उत्तराखंड में बीते 3 मई से शुरू हुई चार धाम यात्रा में एक हफ्ते के भीतर ही कम से कम 20 यात्रियों की मौत हो जाने पर केंद्र सरकार ने चिंता जताई है। केंद्र ने उत्तराखंड की धामी सरकार से इस बारे में रिपोर्ट तलब की है। इधर इस तरह से मौतों के आंकड़े के बाद राज्य का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है और स्वास्थ्य सेवाओं को और भी बेहतर किया जा रहा है।
राज्य सरकार ने यात्रा रूट पर एडवांस सपोर्ट सिस्टम वाली एंबुलेंस तैनात करने के साथ ही बीमारियों से ग्रस्त यात्रियों के लिए एक एडवाइज़री और हेल्पलाइन भी जारी कर दी है। चार धाम यात्रियों की मौतों के आंकड़े को देखते हुए केंद्र के निर्देश पर राज्य का स्वास्थ्य विभाग अब रिपोर्ट तैयार करने में जुट गया है। साथ ही अब राज्य सरकार कई एहतियाती कदम उठा रही है।
बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री चारों धाम चूंकि 10,000 फीट से अधिक की ऊंचाई पर स्थित हैं। ऐसे में यहां आने वाले यात्रियों के लिए एडवाइज़री जारी की गई है। इस एडवाइजरी के मुताबिक डायबिटीज़, हाईपरटेंशन, बीपी और दिल के अन्य रोगों से ग्रस्त लोगों को मेडिकल सर्टिफिकेट और डॉक्टर का संपर्क साथ रखने को कहा गया है।