img

देवस्थानम बोर्ड पर आया सीएम धामी का बयान, जानें क्या कहा

img

सीएम पुष्कर सिंह धामी आज जहाज से बदरीनाथ धाम पहुंचे। इसी मौके पर जनता व पार्टी नेताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। बताते चलें कि मुख्यमंत्री बनने के बाद पुष्कर सिंह धामी पहली बार बदरीनाथ धाम पहुंचे हैं। सीएम धामी ने बदरीनाथ धाम में लगभग एक घंटे पूजा-अर्चना की। पूजा-अर्चना खत्म होने के पश्चात मुख्यमंत्री वापस देहरादून लौट गए।

cm dhami badrinath

जानकारी के मुताबिक सवेरे नौ बजकर 10 मिनट पर सीएम धामी हेलीकॉप्टर के जरिए बदरीनाथ हेलीपैड पहुंचे। जहां भाजपा नेताओं ने सीएम बनने के बाद पहली बार बदरीनाथ पहुंचने पर सीएम धामी का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। हेलीपैड से सीएम कार के जरिए सीधे भगवान बदरी विशाल के दर्शनों के लिए मन्दिर पहुंचे।

देवस्थानम पर कैबिनेट में लेंगे फैसला

मुख्यमंत्री ने कहा कि बदरीनाथ धाम को मास्टर प्लान के अंतर्गत विकसित करने को लेकर मोदी सरकार के द्वारा 250 करोड़ की धनराशि जारी की गई है। साथ ही उन्होंने देवस्थानम बोर्ड को भंग करने को लेकर कहा कि देवस्थानम बोर्ड को लेकर उनके द्वारा जो टीम बनाई गई थी, उसकी रिपोर्ट टीम के द्वारा सरकार को सौंप दी गई है। रिपोर्ट की जांच कर कैबिनेट मीटिंग में फैसला लिया जाएगा।

 

Related News

img

img
Latest News
img
img
img
img
img