Congress -Kedarnath Pratistha Raksha Yatra : कांग्रेस की 'केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा' 24 जुलाई से हरिद्वार में गंगा पूजन के साथ होगी प्रारम्भ

img

देहरादून। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में 24 जुलाई से 04 अगस्त तक ‘‘श्री केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा‘‘ का आयोजन किया गया है। यह यात्रा हरकी पैडी हरिद्वार में गंगा पूजन और सेवादल की ओर से ध्वजारोहण के साथ प्रारम्भ होगी।

प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष संगठन एवं प्रशासन मथुरादत्त जोशी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ऋषिकेश-शिवपुरी-देवप्रयाग-मलेथा-श्रीनगर-श्रीकोट-धारी देवी-रूद्रप्रयाग-चन्द्रापुरी-गुप्तकाशी-सीतापुर होते हुए 03 अगस्त, को केदारनाथ पहुंचेगी। केदारनाथ ज्यातिर्लिंग में पूजा अर्चना और तीर्थ पुरोहितों के साथ बैठक के उपरान्त यात्रा का समापन होगा। प्रत्येक दिन यात्रा स्थल पर प्रातः सेवादल कार्यकर्ताओं की ओर से ध्वजारोहण के उपरान्त यात्रा प्रारम्भ होगी।

उन्होंने बताया कि इसी परिप्रेक्ष्य में आज ‘‘श्री केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा‘‘ की तैयारी को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा की अध्यक्षता में वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की एक बैठक में यात्रा कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई। प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों से बातचीत की और जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों को दूरभाष पर दिशा निर्देश जारी किये।

मथुरादत्त जोशी ने बताया कि ‘‘श्री केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा‘‘ में पार्टी के सभी वरिष्ठ नेतागण, पूर्व सांसद, लोकसभा उम्मीदवार, विधायक, पूर्व विधायक, विधानसभा उम्मीदवार, एआईसीसी सदस्य, पीसीसी सदस्य, जिला एवं महानगर अध्यक्ष,अनुषांगिक संगठन, विभाग, प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एवं पदाधिकारीगण, ब्लाक व नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पदाधिकारीगणों सहित हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता प्रतिभाग करेंगे।

बैठक में प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष संगठन एवं प्रशासन मथुरादत्त जोशी,प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी, याकूब सिद्दीकी,महेन्द्र सिंह नेगी गुरु जी,सोशल मीडिया सलाहकार अमरजीत सिंह,प्रदेश सचिव संगठन गिरीश पपनै,नवनीत सती,सोशल मीडिया कार्यकारी अध्यक्ष विशाल मौर्य सहित अनेक कांग्रेस नेता उपस्थित थे।
 

Related News