img

Corona in India: कोरोना का प्रकोप, दिल्ली, यूपी, बिहार सहित इन राज्यों में लगाई गई कड़ी पाबंदियां

img

नई दिल्ली. कोरोना महामारी का प्रकोप एक बार फिर देखने को मिल रहा है। कोरोना के नए मामलों में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। भारत में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए कई राज्‍य सरकारें अलर्ट हो गई हैं। अपने राज्यों में नाईट कर्फ्यू जैसे कई कड़े प्रतिबंध लगा दिये हैं। जधानी दिल्‍ली के बाद यूपी, बिहार में कई कड़े प्रतिबंध लगा दिए गए है।

दिल्‍ली में कोरोना केस की रफ्तार तेज होते ही वीकेंड लॉकडाउन का ऐलान हो गया है। ओमीक्रोन के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर दिल्‍ली में पहले से ही नाइट कर्फ्यू लगा हुआ है। इसके साथ ही दिल्ली में हर शनिवार और रविवार को पूरा दिन लॉकडाउन रहेगा।

यूपी में 10वीं तक के स्कूल बंद

कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने 14 जनवरी तक 10वीं कक्षा तक के सभी स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया है। साथ ही रात्रि कर्फ्यू में दो घंटे की बढ़ोतरी करने का निर्देश भी दिया है। अब छह जनवरी से रात 10 से सुबह छह बजे तक रात्रि कर्फ्यू प्रभावी होगा।

बिहार में भी सख्त पाबंदियां

बिहार में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है। राज्य भर में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा। आठवीं तक के सभी स्कूल और कोचिंग संस्थान बंद कर दिए गए हैं। धार्मिक स्थल, सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल, पूरी तरह बंद कर दिया गया है।

महाराष्‍ट्र में लॉकडाउन की तैयारी

महाराष्‍ट्र में दोबारा तेजी से कोरोना फैल रहा है। राज्‍य के कई मंत्री और विधायक भी संक्रमित हो चुके हैं। राज्‍य में पुणे और मुंबई जैसे शहरों के हालात काफी बिगड़ गए हैं। बुधवार से पब्लिक प्‍लेस में मास्‍क नहीं पहनने पर 500 रुपये फाइन लगेगा। खुले में थूकने पर 1,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। मुंबई की मेयर किशोरी पेडणेकर ने साफ कर दिया है कि अगर आर्थिक राजधानी में डेली कोरोना केस की संख्‍या 20 हजार के ऊपर जाती है तो लॉकडाउन लगाया जाएगा। यानी शहर पर दोबारा लॉकडाउन का खतरा मंडराने लगा है।

Related News